दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bageshwar Baba: 'नीतीश कुमार टोपी पहने या नमाज पढ़ें..सनातनी को रोकेंगे तो लेंगे हिसाब '-गिरिराज सिंह

बागेश्वर बाबा का पटना में होने वाले कार्यक्रम को लेकर बिहार में सियासी घमासान शुरू हो गया है. सरकार ने गांधी मैदान में कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी. साथ ही महागठबंधन के कई नेताओं ने उनके आगमन का विरोध किया है. इस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने सीएम नीतीश कुमार को आड़े हाथो लिया है और कहा कि वह अगर सनातन धर्मावलंबियों को रोकेंगे तो एक-एक पाई का सनातनी हिसाब लेगा. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 30, 2023, 5:43 PM IST

बागेश्वर बाबा मामले में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की प्रतिक्रिया

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' के 100वें कड़ी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पटना के गांधी मैदान में बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम की अनुमति नहीं मिलने पर प्रतिक्रिया (Union Minister Giriraj Singh reaction ) दी. बिहार सरकार और सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार टोपी पहने, इफ्तार में जाएं, नमाज पढ़े, मुझे कोई आपत्ति नहीं, लेकिन सनातन धर्मावलंबियों को इस ढंग से रोकेंगे तो भारत का सनातन भी जगेगा और एक-एक पाई का हिसाब लेगा.

ये भी पढ़ेंःBageshwar Baba के बिहार आगमन पर सियासत, लेकिन आम लोगों के मन में क्या है? जानें

बागेश्वर धाम के कार्यक्रम मामले पर बिफरे केंद्रीय मंत्री: गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया कि यह सरकार जवाहर प्रसाद को गिरफ्तार कर मुस्लिम वोट बैंक को सुनिश्चित करना चाहती है. गिरिरज सिंह ने धीरेन्द्र शास्त्री के लिए गांधी मैदान नहीं देने पर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि "गांधी मैदान में मुस्लमानों के धर्म का मेला लगेगा. धर्म का प्रचार होगा तो वह मुस्लमानों को दिया जायेगा. ईद के मौके पर अतीक अहमद को शहीद बनायेंगे, जुलूस निकलेगा, नमाज अदा करने के लिए जगह देंगे, पर भारत के सनातन को जगह ना देकर राज्य के अंदर एक संदेश दिया है कि हम मुस्लिम परस्त हैं. हम तुष्टीकरण की राजनीति करते है"

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार टोपी पहने, इफ्तार में जाएं, नमाज पढ़े, मुझे कोई आपत्ति नहीं, लेकिन सनातन धर्मावलंबियों को इस ढंग से रोकेंगे तो भारत का सनातन भी जगेगा और एक-एक पाई का हिसाब लेगा. गांधी मैदान में मुस्लमानों के धर्म का मेला लगेगा. धर्म का प्रचार होगा तो वह मुस्लमानों को दिया जायेगा" -गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

गिरिराज सिंह की नीतीश कुमार को दो टूकःबागेश्वर महाराज को गांधी मैदान में कार्यक्रम की अनुमति नहीं देने पर गिरिराज सिंह ने कहा कि "क्या बागेश्वर महाराज कथा करने के लिए मक्का मदीना, पकिस्तान या बंग्लादेश जाएंगे". गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार से दो टूक कहा कि हनुमान की शोभायात्रा हो या दुर्गा पूजा की शोभायात्रा हो, क्या देश के लोगों को शोभा यात्रा निकालने के लिए लोगों की इजाजत मांगनी पड़ेगी. यह अब बर्दाश्त नहीं होगा.

सरकार को तुष्टीकरण करने वाला बतायाः बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह भी मन की बात कार्यक्रम को सुनने के लिए मौजूद थे. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए गिरिरज सिंह ने बिहार सरकार को तुष्टीकरण की सरकार बताया. उन्होंने सासाराम के पूर्व विधायक और भाजपा नेता जवाहर प्रसाद की गिरफ्तारी को गलत बताया. गिरिराज सिंह ने कहा कि "रामनवमी के मौके पर बारूद का ढेर बनाने का काम मस्जिदों से किया गया. बारूद का विस्फोट भी मस्जिदों में हुआ. रामनवमी के जुलूस में पत्थर फेंकने का काम मुस्लमानों ने किया. जवाहर प्रसाद ने तो शांति का प्रयास किया था".

ABOUT THE AUTHOR

...view details