दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

किशनगंज में अधिकारी पर भड़के गिरिराज, बोले- 'तुम ही जानते हो एडमिनिस्ट्रेशन' - etv news

केद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की गाड़ी को किशनगंज में अमित शाह के कार्यक्रम स्थल पर जाने से रोक दिया गया. वहां मौजूद अधिकारी ने उनकी गाड़ी को कार्यक्रम स्थल पर जाने से रोका, और कार्यक्रम स्थल तक पैदल जाने को कहा गया. जिसके बाद गिरिराज सिंह भड़क गए और सर्किट हाउस चले गए. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 23, 2022, 10:15 PM IST

किशनगंज:बिहार के किशनगंज में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के कार्यक्रम स्थल पर गाड़ी को इंट्री नहीं करने देने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) भड़क गए. और कार्यक्रम स्थल से वापस सर्किट हाउस लौट गए. इस दरम्मियान उनकी वहां पर मौजूद अधिकारी से तू-तू मैं-मैं भी हुई. उन्होंने वहां स्थित प्रशासनिक ऑफिसर से कहा कि- 'तुम ही एडमिनिस्ट्रेशन जानते है, जब तुम अंदर नहीं जाने दोगे तो जा रहा हूं.'

ये भी पढ़ें-जानें क्यों मिशन 2024 के लिए अमित शाह ने सीमांचल को चुना, करारा जवाब देने के लिए CM नीतीश तैयार

केद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अधिकारी पर भड़के :हालांकि किस बात के लिए वहां मौजूद अधिकारी ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को अमित शाह के कार्यक्रम में जाने से रोका इस बात का पता नहीं चल पाया है. लेकिन उस अधिकारी पर गिरिराज सिंह पूरे तरीके से भड़क गए. और गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में बगैर शामिल हिए वापस सर्किट हाउस लौट गए. गौरतलब है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह किशनगंज पहुंच (Union Home Minister Amit Shah Reached Kishanganj) गए हैं.यहां परगृहमंत्री माता गुजरी विश्वविद्यालय किशनगंज का दौरा करेंगे. इसके बाद शाम माता गुजरी विश्वविद्यालय में विभिन्न बैठकों में हिस्सा लेंगे. गौरतलब है कि बिहार के दो दिवसीय दौरे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हैं. आज पूर्णिया में उन्होंने एक विशाल रेली को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में बिहार सरकार के साथ-साथ आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और सीएम नीतीश कुमार पर जमककर हमला बोला.

अमित शाह का बिहार दौरा :केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर आ गए हैं (Home Minister Amit Shahs visit to Seemanchal). उन्होंने पूर्णिया में विशाल रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने कई लोगों के साथ धोखा किया है. इस दौरान गृह मंत्री ने केन्द्र द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से भी लोगों को अवगत करया और कहा कि इसका लाभ आमलोगों को मिल रहा है.

'बिहार को सबसे विकसित राज्य बनाएंगे' :अपने संबोधन में अमित शाह ने लोगों से पूछा कि आप बताइये कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने का फैसला सही था या गलत. क्या लालू यादव और नीतीश कुमार इसका समर्थन करेंगे?. भारत की सुरक्षा को लेकर मोदी सरकार ने जो कदम उठाए, लालू उसे मानते नहीं. इनमें हिम्मत नहीं है. लालू यादव के राज में फिरौती मांगी जाती थी, हत्याएं होती थीं. अपहरण उद्योग चलता था. इसलिे एक बार बीजेपी को पूर्ण बहुमत दीजिए. हम बिहार को देश का सबसे विकसित राज्य बना देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details