नई दिल्ली :आजादी के 75 वर्ष को 'अमृत महोत्सव' के रूप में मनाते हुए अब केंद्र सरकार ने इसे लाभार्थी योजनाओं के क्रियान्वयन से भी जोड़ा है. अब 'आजादी से अंत्योदय तक' नामक अभियान की शुरुआत हुई है जिसके तहत 90 दिनों में 9 मंत्रालयों की 17 योजनाओं को जमीन तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. खास बात यह है कि इस कार्यक्रम के तहत जिन 75 जिलों का चयन विशेष रूप से किया गया है. यह स्थान वह उन स्वतंत्रता सेनानियों के जन्मस्थान हैं जिनका नाम इतिहास के पन्नों में कहीं खो गया था.
दिल्ली के विज्ञान भवन में आज केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने इस मिशन की शुरुआत करते हुए कहा कि इसे सफल बनाने के लिए कुल 9 मंत्रालयों को साथ मिल कर काम करना होगा. उन्होंने कहा कि 17 लाभार्थी योजनाओं को जमीन तक पहुंचाने के लिए मिशन मोड में काम पूरा करने के बाद इसे एक रिकॉर्ड के रूप में देखा जाएगा. जिन 75 जिलों को इस विशेष कार्यक्रम के लिए चुना गया है वह विकास मानकों में पिछड़े हुए रहे हैं.