गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री पटना:बिहार में बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri of Bageshwar Dham) को लेकर सियासी बयानबाजी का दौर जारी है.पटना के नौबतपुर प्रखण्ड के तरेत पाली मठ के पास 13 से 17 मई के बीच बागेश्वर बाबा का हनुमंत कथा होना है. उनके आगमन को लेकर नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को नौबतपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि- ''कोई माई का लाल नहीं है जो बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम को रोक दे.''
ये भी पढ़ें- Bageshwar Baba को मंत्री सुरेंद्र राम ने बताया 'ढोंगी', कहा- इनके कार्यक्रम का होना चाहिए बहिष्कार
गिरिराज सिंह का सीएम नीतीश पर हमला: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सरकार पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाते हुए फुलवारी शरीफ पीएफआई टेरर मॉडल को संरक्षण देने की बात भी कह दिया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार के नीतीश सरकार तुष्टिकरण की सरकार है. वह मुसलमानों की गोद में जा बैठी है. ईद की नमाज के लिए गांधी मैदान का दरवाजा खोल दिया जाता है. पटना की धरती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुलेआम गाली दी जाती है और इस पर सरकार कोई संज्ञान नहीं लेती. उन्होंने कहा कि यह सब बिहार सरकार के इशारे पर किया जा रहा है.
"बिहार की नीतीश सरकार सनातन धर्म के खिलाफ काम कर रही है. पीएफआई जैसे संगठन योजना बनाकर भारत वर्ष को 2047 तक मुस्लिम बनाने की योजना पर सरकार कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है. जिस दिन भगवान राम और हनुमान की सेना जाग जाएगी. विरोध करने वाले का खुद नाश हो जाएगा."- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
तरेत पाली मठ पहुंचे केंद्रीय मंत्री: बता दें कि शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और भाजपा सांसद तरेत पाली मठ पहुंचे थे. जहां केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मठाधीश श्री श्री 1008 सुदर्शनाचार्य जी से मुलाकात कर आशिर्वाद लिया और उससे पहले मठ मंदिर में जाकर आशीर्वाद लिया. इस मौके पर उनके साथ पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव भी मौजूद रहे. बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 13 से 17 मई तक तरेत पाली मठ में हनुमान कथा करेंगे. इस कार्यक्रम में लाखों लोगों के पहुंचने की संभावना है.
13-17 मई तक होगा कार्यक्रम: पटना जिले के नौबतपुर प्रखंड अंतर्गत पाली मठ में आगामी 13 मई से लेकर 17 मई तक श्री हनुमत कथा का आयोजन होने जा रहा है. जिसमें कथावाचक के रूप में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री शामिल होंगे. जिसकी तैयारी आयोजन कर्ता और स्थानीय प्रशासन के तरफ से शुरू कर दी गई है. आज कार्यक्रम की तैयारी का जायजा खुद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और भाजपा सांसद रामकृपाल यादव ने लिया. इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार पर जमकर हमला भी किया. गिरिराज सिंह मठ तक बाइक से ही पहुंचे थे.