गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में भाजपा को सीएम पद के लिए चेहरा मिल गया है. यह खोज किसी और ने नहीं बल्कि भाजपा के फायरब्रांड नेता और नरेंद्र मोदी के बेहद करीबी केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने की है. दरअसल मंगलवार को बेगूसराय में सम्राट चौधरी के स्वागत में सभा संबोधित कर (Samrat Chaudhary welcomed in Begusarai) रहे थे. उन्होंने कहा कि ''बिहार में योगी की तरह सम्राट चौधरी मुख्यमंत्री होंगे. उनमें तमाम काबिलियत है.''
ये भी पढ़ें:Bageshwar Baba: 'नीतीश कुमार टोपी पहने या नमाज पढ़ें..सनातनी को रोकेंगे तो लेंगे हिसाब '-गिरिराज सिंह
कार्यकर्ताओं ने जमकर लगाये नारे:फायरब्रांड बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार का सीएम कैसा हो सम्राट चौधरी जैसा हो. जिसके बाद जनसभा में मौजूद कार्यकर्ताओं ने जमकर नारे लगाये. गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में योगी जैसे सीएम की सख्त जरूरत है. उन्होंने कहा कि बिहार के एक मजबूत और निर्णायक नेतृत्व की आवश्यकता है और सम्राट चौधरी इसे पूरा कर सकते हैं.
"जब से बिहार के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी बनने हैं तब से मुख्यमंत्री का चेहरा बनाने की मांग हो रही थी. मैंने उस वक्त कुछ नहीं कहा लेकिन आज मुझे कहने में कोई गुरेज नहीं है कि योगी की तरह बिहार में सम्राट चौधरी मुख्यमंत्री होंगे."- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
बिहार में योगी जैसे स्रमाट की जरूरत:उन्होंने कहा कि जबसे सम्राट चौधरी बिहार बीजेपी के अध्यक्ष बने तब से नारा लग रहा है. मैंने उस वक्त कुछ नहीं कहा था, लेकिन आज मैं खुलकर बोलना चाहता हूं कि अब बिहार को योगी जैसा सम्राट मिल गया है. बिहार में सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं. उसके लिए बिहार में योगी की तरह सम्राट चौधरी जैसे मुख्यमंत्री का आवश्यकता है.
आमजनमानस की मांग :उन्होंने कहा स्रमाट में तमाम काबिलियत है. बिहार में मुख्यमंत्री के रूप में आमजनमानस की मांग भी है. इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी के स्वागत में कार्यकर्ताओं ने जमकर नारे लगे. इस दौरान बीजेपी के राकेश सिन्हा, सुरेंद्र महतो सहित कई नेता मौजूद थे.