पटना:केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पटना एयरपोर्ट पहुंचने के बाद मीडिया से बात करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि जदयू के अंदर क्या हो रहा है क्या नहीं हो रहा है उससे हमको क्या मतलब है. मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है. उनके बातों को समझ के हम क्या करेंगे?
जेडीयू को लेकर गिरिराज सिंह की भविष्यवाणी: गिरिराज सिंह ने कहा कि ललन सिंह के इस्तीफे की बात पर विजय चौधरी, मनोज झा पहले क्या बोल रहे थे और अब क्या हुआ है, सबको पता है. क्या टूट के कगार पर है और क्या कुछ बड़ा होने वाला है? इस सवाल के जवाब में गिरिराज सिंह ने कहा कि जदयू पर नए साल में पूरे तरह से ग्रहण लगा हुआ है. वहीं उन्होंने नीतीश के एनडीए की वापसी की खबरों का भी खंडन किया.
"हमलोगों का दरवाजा नीतीश कुमार के लिए बंद है. नए साल में जदयू पर ग्रहण लगेगा."- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
'राजद के नेताओं की बातों में दम नहीं': वहीं उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल को लेकर भी बड़ा बयान देते हुए कहा कि उनके नेता जो बोल रहे हैं उसमें कितना दम है, जदयू के नेता जो बोल रहे हैं उसमें कितना दम है यह जनता देख रही है. उन्होंने कहा कि हम तो शुरू से कहते रहे हैं कि भाजपा के लोग जब बोलते हैं तो वह लोग कहते हैं कि प्रोपेगेंडा है. ललन सिंह के मामले में क्या हुआ ये सब लोग जानते है.