मुजफ्फरपुर: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समें 23 लोगों (Several Bihar Ministers Appear In Court) की आजविशेष एमपी एमएलए कोर्ट (Muzaffarpur Special MP MLA Court) में पेशी हुई. गिरिराज सिंह के साथ बिहार सरकार में मंत्री रामसूरत राय, वैशाली सांसद वीणा देवी, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, जिला परिषद सदस्य कुंदन कुमार समेत 23 लोगों (23 People Appear In Muzaffarpur Special Court) की एक साथ पेशी हुई. पेशी के बाद सभी को कोर्ट से जमानत मिल गई है. मामला 2014 मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के के पास ट्रैक जाम कर ट्रेन रोकने का है.
पढ़ें- चारा घोटाला केस: लालू यादव CBI कोर्ट में हुए पेश, 30 नवंबर को अगली सुनवाई
कोर्ट में पेश हुए गिरिराज सिंह समेत बिहार के कई मंत्री: कोर्ट में पेशी के लिए आए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि वर्ष 2014 में रेलवे के द्वारा एक झूठा मुकदमा किया गया था. केस विशेष कोर्ट मुजफ्फरपुर में ट्रांसफर किया गया है जिसमें 23 अभियुक्त बनाए गए थे. आज सभी 23 अभियुक्त एक साथ पेशी के लिए पहुंचे थे. अपना अपना बयान माननीय न्यायालय के समक्ष दर्ज कराया गया है.
"हम 23 लोगों पर झूठा आरोप लगाया गया था. 2014 का केस था. रेलवे ने झूठे आरोप लगाकर केस किया था. मजिस्ट्रेट के सामने हम सभी ने बयान दिया है."-गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री