बस्ती : केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह ने केंद्र के तीन कृषि कानूनों को ‘काला कानून’ बताने के किसानों के आरोपों पर शनिवार को कहा कि इसमें इस्तेमाल होने वाली स्याही को छोड़कर काला क्या है? साथ ही उन्होंने CAA वापसी को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख (AIMIM Chief Owaisi) असदुद्दीन ओवैसी की ओर से दिए गए बयान पर कहा कि वह न तो खेती करते हैं और न ही समझते हैं.
सिंह ने कहा कि मैंने एक किसान नेता से पूछा कि कृषि कानूनों में काला क्या है? आप लोग कहते हैं कि यह एक काला कानून है. मैंने उनसे पूछा कि स्याही के अलावा और क्या काला है? उन्होंने कहा कि हम आपके विचार का समर्थन करते हैं, लेकिन फिर भी ये कानून काले हैं.