दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'कितना गंभीर था सिलक्यारा टनल ऑपरेशन', केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने ईटीवी भारत को बताई पूरी बात

केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री जनरल वीके सिंह ने ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना से विशेष बातचीत में कहा कि सिलक्यारा टनल से निकले सभी मज़दूर सुरक्षित और स्वस्थ हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन को अंजाम तक पहुंचाने में प्रधानमंत्री का बहुत बड़ा योगदान रहा. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...workers rescued from Silkyara Tunnel ,Health checkup of workers rescued from Tunnel, rescued workers Health checkup, Uttarkashi Tunnel Rescue, Union Minister VK Singh

Union Minister VK Singh
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 29, 2023, 7:51 PM IST

देखें वीडियो

नई दिल्ली : उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल से निकाले गए सभी 41 मजदूर सुरक्षित और स्वस्थ हैं. इस बारे में केंद्रीय परिवहन व सड़क एवं सुरक्षा मामले में राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि ये बहुत ही गंभीर ऑपरेशन था और सभी एजेंसियों के सामंजस्य से ही इसे अंजाम तक पहुंचाया गया. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात ये थी की इस ऑपरेशन पर शुरू से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं निगरानी रख रहे थे और एजेंसियों का हौसला बढ़ा रहे थे. प्रधानमंत्री खुद भी मॉनिटरिंग कर रहे थे और उनकी टीम भी वहां मौजूद थी, जिससे वे भी सारी सुविधाएं और जिस चीज की जरूरत हो मुहैया कराई जा सके.

इस सवाल पर की दिल्ली सरकार भी कह रही की सफलता को अंजाम उनके जल बोर्ड के कर्मचारियों ने दिया. इस पर केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह का कहना था कि दिल्ली सरकार की बातों में ना आएं, उनके कोई मजदूर वहां नहीं थे. रेस्क्यू किए गए मजदूरों के स्वास्थ्य के बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि सभी मजदूर पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

इस सवाल पर कि इस घटना के बाद टनल से खुदाई संबंधी कोई नए नियम बनाए जाएंगे. इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी लगातार अलग-अलग एजेंसियों के साथ सामंजस्य कर रहे थे और उनकी मॉनिटरिंग भी काम आ रही थी. साथ ही उन्होंने कहा कि मजदूर स्वस्थ हैं मगर मॉनिटरिंग जरूरी है इसलिए उनकी मॉनिटरिंग की जा रही है. इस सवाल पर की क्या मंत्रालय भी कोई मुआवजा देगा, उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की सरकार ने मुआवजा दिया है और वहां की सरकार ने सारी व्यवस्थाएं की हैं आगे की आगे देखेंगे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जहां तक बात भगवान बौखनाग के मंदिर बनाने की है आस्था अपनी जगह है और विकास अपनी जगह मगर इस बात का ध्यान जरूर रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details