नई दिल्ली : उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल से निकाले गए सभी 41 मजदूर सुरक्षित और स्वस्थ हैं. इस बारे में केंद्रीय परिवहन व सड़क एवं सुरक्षा मामले में राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि ये बहुत ही गंभीर ऑपरेशन था और सभी एजेंसियों के सामंजस्य से ही इसे अंजाम तक पहुंचाया गया. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात ये थी की इस ऑपरेशन पर शुरू से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं निगरानी रख रहे थे और एजेंसियों का हौसला बढ़ा रहे थे. प्रधानमंत्री खुद भी मॉनिटरिंग कर रहे थे और उनकी टीम भी वहां मौजूद थी, जिससे वे भी सारी सुविधाएं और जिस चीज की जरूरत हो मुहैया कराई जा सके.
इस सवाल पर की दिल्ली सरकार भी कह रही की सफलता को अंजाम उनके जल बोर्ड के कर्मचारियों ने दिया. इस पर केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह का कहना था कि दिल्ली सरकार की बातों में ना आएं, उनके कोई मजदूर वहां नहीं थे. रेस्क्यू किए गए मजदूरों के स्वास्थ्य के बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि सभी मजदूर पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.