नई दिल्ली :केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश के नेता फग्गन सिंह कुलस्ते ने दावा किया की सर्वे चाहे कुछ भी अनुमान लगाएं मगर मध्य प्रदेश और राजस्थान में भाजपा की सरकार बनेगी. उन्होंने ये भी दावा किया कि छत्तीसगढ़ में भी भाजपा जीत के बहुत करीब है. एग्जिट पोल का क्या अनुमान है वो नहीं कह सकते, मगर हो सकता है कि छत्तीसगढ़ में भी भाजपा की सत्ता कायम हो जाए.
इस सवाल पर कि मध्य प्रदेश में बड़े-बड़े नेता उतारे और बीजेपी की तरफ से दावे भी बड़े-बड़े किए गए थे लेकिन यदि एग्जिट पोल हकीकत में बदलते हैं तो इसकी वजह क्या पार्टी में बिखराव को मानते हैं. इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वहां सरकार बनाने के लिए जो संख्या चाहिए 116 है और ये संख्या उन्हें मिल रही है, और उससे ज्यादा जितनी भी मिल जाए वो पार्टी के लिए अच्छा है. उन्होंने कहा कि टीवी एग्जिट पोल सिर्फ अनुमान है और ये हकीकत में वही हों ये जरूरी नहीं.