जबलपुर।बजरंग दल को बैन करने की बात को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ की जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का बड़ा बयान सामने आया है. कुलस्ते ने बजरंग दल की तुलना सांप से करते हुए कहा कि सांप को मारोगे तो पलटकर काटेगा ही. कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में बजरंग दल को बैन करने की बात कही थी. अब बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ के बाद कांग्रेस लगातार सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रही है.
MP: केंद्रीय मंत्री ने बजरंग दल को बताया सांप, ऐसा क्यों बोल गए फग्गन सिंह कुलस्ते - केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते
कांग्रेस द्वारा बजरंग दल पर बैन लगाने की घोषणा पर केंद्रीय इस्पात और ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का बयान आया है. कांग्रेस कार्यालय में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की जिसको लेकर कुलस्ते ने कहा सांप को मारोगे तो जवाब तो देगा ही.
सांप को मारोगे तो काटेगा: जबलपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने बजरंग दल पर कांग्रेस द्वारा बैन लगाने की घोषणा पर कहा है कि बजरंग दल देश हित और समाज के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था है. बजरंग दल एक सर्प है अगर उसे मारोगे तो वह पलट कर जवाब देगा. जिसके लिए कांग्रेस को इन सब बातों पर ध्यान रखकर विचार करना चाहिए था. कांग्रेस को पिछली घटनाएं जो 1975 और 76 में हुई थी उसे याद रखने की नसीहत भी केंद्रीय मंत्री कुलस्ते ने दी है. उन्होंने कहा है कि जब कांग्रेस ने बैन किया था तब देश से जनता ने कांग्रेस को साफ कर दिया था और कांग्रेस की बुरी तरह हार हुई थी काम करने वाले किसी भी संगठन पर पाबंदी लगाने की बात करना ठीक नहीं है.
सार्वजनिक संपत्ति का न करें नुकसान: जबलपुर में बजरंग दल द्वारा कांग्रेस के कार्यालय में तोड़फोड़ पर मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने अपना रुख साफ करते हुए कहा है कि जैसे सांप को मारते हैं तो सांप दौड़ता है ऐसे ही जब किसी संस्था के साथ राजनीतिक पार्टी बर्ताव करती है तो उसका प्रतिकार होता है. उन्होंने विरोध प्रदर्शन के तरीके पर कहा है कि विरोध कैसे कर सकते हैं यह सब को ध्यान रखना चाहिए और यह भी ध्यान दिया जाना जरूरी है कि सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान न हो.