दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कश्मीर घाटी में आतंकवाद का अंतिम चरण है : जितेंद्र सिंह - जितेंद्र सिंह का बडगाम जम्मू कश्मीर दौरा

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह (Union Minister Dr. Jitendra Singh) ने जम्मू कश्मीर दौरे के पहले दिन स्कूल के भवन के अलावा कई कार्यक्रमों में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि घाटी में आतंकवाद का अंतिम चरण है.

Union Minister Dr. Jitendra Singh
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह

By

Published : May 30, 2022, 7:11 PM IST

Updated : May 30, 2022, 7:56 PM IST

श्रीनगर :प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री व विज्ञान व प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह (Union Minister Dr. Jitendra Singh) ने अपने दो दिवसीय के जम्मू कश्मीर के दौरे के पहले दिन ओमपुरा हाई स्कूल के नए भवन का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने बडगाम डीसी कार्यालय में दिव्यांगों को स्कूटी की चाबी सौंपी. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि केंद्र की ओर से जम्मू कश्मीर में जिला विकास एवं केंद्र सरकार द्वारा जारी योजनाओं के तहत पहल की समीक्षा की जाती है.

कश्मीर घाटी में आतंकवाद का अंतिम चरण है

उन्होंने घाटी में नागरिकों की हत्या पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पाकिस्तान द्वारा यहां शांति भंग करने के लिए इस तरह की गतिविधियां की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सुरक्षा बल काम कर रहे हैं वह घाटी में आतंकवाद का अंतिम चरण है. उन्होंने कहा कि इस बार जिस तरह से पर्यटक घाटी में आ रहे हैं, उससे साफ है कि यहां के हालात क्या हैं.

बता दें कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में मंत्रियों के जनपहुंच कार्यक्रम का तीसरा चरण शुरू हो गया है. जनपहुंच कार्यक्रम के तीसरे चरण में भी 70 केंद्रीय मंत्री प्रदेश के सभी 20 जिलों का दौरा कर केंद्रीय योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे. साथ ही उनका फीडबैक भी लेंगे.

ये भी पढ़ें - नॉन गजटेड पदों के लिए भर्ती परीक्षा होगी ऑनलाइन : कार्मिक मंत्री

Last Updated : May 30, 2022, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details