औरंगाबाद (महाराष्ट्र) :केंद्रीय मंत्री भागवत कराड ने मंगलवार को एक उड़ान के दौरान बीमार पड़ गए यात्री की मदद की. इंडिगो की दिल्ली-मुंबई उड़ान के दौरान एक यात्री को परेशानी महसूस हुई, जब बाल रोग विशेषज्ञ मंत्री कराड काे इस बारे में पता चला ताे उन्हाेंने मदद का हाथ बढ़ाते हुए उस बीमार यात्री की प्राथमिक चिकित्सा की. उड़ान के दौरान मरीज यात्री की सहायता करने के लिए केंद्रीय मंत्री कराड की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है.
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री कराड के कार्यालय द्वारा यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि यात्री ने रक्तचाप की समस्या के कारण चक्कर आने की शिकायत की. इसके बाद कराड उस यात्री के पास पहुंच गए और प्राथमिक चिकित्सा की.
बयान के अनुसार उड़ान में सफर कर रहे यात्री की उच्च रक्तचाप के कारण अचानक तबीयत बिगड़ गई और वह बेहाेश हाे गया. तब डॉ कराड फाैरन उस यात्री के पास गए और उसकी जांच की और प्राथमिक चिकित्सा की जिससे वह ठीक हाे गया. इस पर यात्रियाें ने मंत्री की काफी सराहना की.
फेसबुक अकांउट पर अनुभव साक्षा किया
भागवत कराड ने इस पूरी घटना जिक्र फेसबुक पर किया है. केंद्रीय मंत्री ने अपने फेसबुक अकांउट पर लिखा कि जरुरतमंद व्यक्ति की मदद कर काफी खुशी और सुकून मिलता है. एक-दूसरे की मदद करना संत भी सिखाते हैं. कराड ने दूसरे लोगों से भी जरुरतमंदों की मदद करने की अपील की है.