बक्सरः चार राज्यों में विधानसभा चुनाव 2023 का रिजल्ट सामने आ गया है. 4 में से 3 राज्यों में भाजपा को प्रचंड जीत मिली. एक राज्य तेलांगना में कांग्रेस को जीत मिली है. इससे पहले राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी, लेकिन इन दोनों राज्यों में बुरी तरीके से हार मिली. इसको लेकर सियासत शुरू हो गई है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि यह सेमीफाइनल है. फाइनल में इंडिया गठबंधन पूरी तरीके से साफ हो जाएगी.
'सनातनी ने दिया जबाव': केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तीन राज्यों के चुनाव परिणाम से हम सभी कार्यकर्ता उत्साहित हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को विशेष तौर पर बधाई दी. कहा कि जनता ने भाजपा पर जो अटूट विश्वास जताया है. इसके लिए मैं हृदय से अभिनंदन करता हूं. चौबे ने कहा कि जो श्रीरामचरितमानस का अपमान कर रहे थे, गोस्वामी तुलसीदास जी को जो लोग गाली दे रहे थे, जिन्होंने सनातन को गाली दी, जनता ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है.
"INDI गठबंधन को सनातन का श्राप लगा है. सेमीफाइनल में हाफ हो गए और 2024 में INDI गठबंधन साफ हो जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाई के नेतृत्व में युवा, महिला, किसान गरीब यही चार लोगों ने मोदी को जिताया है. देश में एक ही गारंटी चलती है, वह है मोदी की गारंटी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी और तमाम केंद्रीय नेतृत्वकर्ता को विशेष तौर पर बधाई देते हैं."-अश्विनी कुमार चौबे, केंद्रीय मंत्री