केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का बयान पटना:बीजेपी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे सीएम नीतीश कुमार पर हमला कर रहे थे. इसी दौरान अपनी बात कहते कहते वे रो पड़े. दरअसल बक्सर में किसानों के समर्थन ने बीजेपी ने मार्च निकाला था. इसमें शामिल बीजेपी नेता परशुराम चतुर्वेदी की दिल का दौरा पड़ने से अचानक मौत ने अश्विनी चौबे को भावुक कर दिया.
पढ़ें- Parshuram Chaturvedi Died: बक्सर में बीजेपी नेता परशुराम चतुर्वेदी आक्रोश मार्च के दौरान मूर्छित होकर गिरे, अस्पताल में मौत
फूट फूटकर रो पड़े अश्विनी चौबे:अश्विनी चौबे ने कहा कि इस आंदोलन में लगातार साए की तरह तीन दिनों से परशुराम मेरे साथ थे. रात भर ठंड में ठिठुरते हुए मेरे भाई थे. लगातार चार दिनों से किसानों की समस्याओं को लेकर भूखे प्यासे थे.
"मुझे खबर मिली है कि मेरे भाई की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. उन्होंने किसानों के लिए अपने प्राणों की कुर्बानी दी है. दिन रात वो मेरे साथ किसानों के हक की लड़ाई लड़ रहे थे."- अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री
'मेरी हत्या की हो रही साजिश':अश्विनी चौबे ने कहा कि मेरी हत्या की साजिश चल रही है. बक्सर में मुझ पर जानलेवा हमला किया गया. मैं कार्यकर्ताओं के चलते बच गया. पुलिस का रवैया बेहद अफसोस जनक रहा. दोषियों को पुलिस ने पकड़ने के बाद भी छोड़ दिया. नीतीश कुमार समाधान यात्रा पर नहीं व्यवधान यात्रा पर निकले हैं. मैं उनका पोल खोलूंगा. जहां-जहां नीतीश कुमार जा रहे हैं वहां जाकर मैं व्रत रखूंगा.
'बक्सर में किसानों की पिटाई पर हो कार्रवाई': केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि बिहार सरकार के अधिकारियों से कई बार किसानों की समस्या को लेकर अनुरोध कर चुका हूं. सर्किल रेट बढ़ाए जाने को लेकर मेरी कई अधिकारियों से बात हुई हुई है. अपनी मांगों के समर्थन में किसान आंदोलन पर बैठे हैं लेकिन पुलिस आधी रात को बेकसूर लोगों के घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट कर रही है. मैं दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करता हूं.
अश्विनी चौबे की काफिले की पलट गई थी गाड़ी:बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे (Union Minister Ashwini Choubey convoy Accident) एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे थे. इस हादसे में उनके साथ चल रहे वाहन में सवार कोरान सराय थाने के 4 पुलिसकर्मी और एक वाहन चालक जख्मी हो गए हैं. यह हादसा तब हुआ, जब केंद्रीय मंत्री बक्सर से पटना जा रहे थे. घटना के बाद केंद्रीय मंत्री खुद सभी घायलों को लेकर डुमराव अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां सभी घायलों का इलाज किया गया.