उदयपुर : प्रदेश की चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसलिए इन चारों सीटों पर पर्यवेक्षक के माध्यम से वर्तमान स्थिति कि नब्ज को टटोलने के लिए वरिष्ठ नेताओं को मैदान में उतार दिया है. वल्लभनगर विधानसभा सीट के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के साथ अलका गुर्जर को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस बीच केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए वल्लभनगर समेत चारों विधानसभाओं की स्थिति के बारे में जानकारी दी.
केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि वल्लभनगर विधानसभा सीट के लिए वरिष्ठ कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से बातचीत की, चुनौती जरूर है, लेकिन हमें पूरा विश्वास है कि हम वल्लभनगर विधानसभा सीट जीतेंगे. उन्होंने कहा कि वर्तमान की रायशुमारी में तीन चार नाम जरूर उभर कर आए हैं. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव की अपनी गणित थी, सभी चुनाव की अलग-अलग गणित और परिस्थिति होती है.
राहुल गांधी पर साधा निशाना
राहुल गांधी क्या बोलते हैं, मुझे लगता है कि कई बार उनके खुद के ध्यान में नहीं रहता. उन्होंने कहा कि लोक सभा में अध्यक्ष ने उन्हें बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए खड़ा किया, लेकिन वह बोल पड़े कृषि कानून के बिलों पर. उस समय उनको बताया गया कि आपको बजट पर बोलना है, लेकिन उन्होंने मना किया.
मेघवाल ने राहुल गांधी के 'हम दो, हमारे दो' को लेकर कही ये बात