दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM Modi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उलिहातू दौरा, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने अधिकारियों के साथ की बैठक - झारखंड न्यूज

झारखंड के खूंटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. पीएम के उलिहातू दौरे को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने खूंटी जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अभी उनका मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम नहीं आया है. Union Minister Arjun Munda meeting over PM visit.

union-minister-arjun-munda-meeting-over-pm-narendra-modi-visit-to-ulihatu-in-khunti
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उलिहातू दौरे को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने बैठक की

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 3, 2023, 2:24 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उलिहातू दौरे को लेकर केंद्रीय मंत्री ने जानकारी दी

खूंटीः धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इसको लेकर जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने खूंटी परिसदन भवन में बैठक की. जिसमें जिले के अधिकारी और सांसद प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.

इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संभावित खूंटी दौरा, उलिहातू के कंटड़ापीड़ी में बनेंगे दो हेलीपैड

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले हैं, इस मीटिंग में प्रधनमंत्री के कार्यक्रम सहित सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष चर्चा की गई. केंद्रीय मंत्री ने मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई है लेकिन पीएम के मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम तय नहीं हुआ है, ये तय होने पर उनके कार्यक्रम का पूरा ब्योरा साझा किया जाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर आने के लिए काफी उत्साहित हैं. सांसद अर्जुन मुंडा ने सांसद प्रतिनिधियों और पार्टी के कार्यकर्ताओं को बताया कि प्रधानमंत्री का खूंटी आना ही गौरव की बात है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और अपने प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन से क्षेत्र की जनता को लाभ मिलेगा. साथ ही जनता को लाभ कैसे मिले उसकी पहल की जा सकती है. इस बैठक में पद्मभूषण कड़िया मुंडा, जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार और विभागीय सांसद प्रतिनिधि मौजूद रहे.

विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभः जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर विकसित भारत संकल्प यात्रा का उलिहातू से ही शुभारंभ करेंगे. आदिवासी बहुल इलाकों से यात्रा की शुरुआत होगी जो दो महीने तक चलेगी. इस यात्रा के तहत देशभर के लिए 2500 आईईसी वैन भी रवाना किये जाएंगे. ये वैन ढाई लाख ग्राम पंचायतों और 3700 शहरी निकायों में पहुंचेगी.

पहली बार उलिहातू आएंगे पीएमः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार खूंटी का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री पूर्व में भी खूंटी का दौरा कर चुके है लेकिन उनका उलिहातू का दौरा पहली बार होगा. इससे पूर्व पीएम सिविल कोर्ट में सोलर प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे थे और दूसरी बार चुनावी सभा को संबोधित करने खूंटी के कचहरी मैदान आये थे. बता दें कि तत्कालीन गृह मंत्री एवं वर्तमान में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 15 नवंबर 2017 को उलिहातू का दौरा किया था. 13 अगस्त 2016 को भाजपा में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व वर्तमान में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उलिहातू आकर भगवान बिरसा मुंडा को नमन कर उनके वंशजों से मुलाकात कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details