जयपुर. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बुधवार को राजधानी जयपुर पहुंचे, जहां जयपुर एयरपोर्ट पर (Union Minister Anurag Thakur in Jaipur) बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. फूल-मालाओं और ढोल- नगाड़ों के साथ मंत्री का स्वागत किया गया. एयरपोर्ट पर मीडिया से मुखातिब होते हुए अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी और राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि राजस्थान में महिलाओं और दलितों के खिलाफ अत्याचार (Anurag Thakur Targets Gehlot Government)बढ़ रहे हैं. कानून-व्यवस्था बिगड़ी हुई है. वहीं, दिल्ली में आम आदमी पार्टी के एक मंत्री जेल में मसाज के मजे ले रहे हैं. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर जयपुर में एक समाचार पत्र के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश, मणिपुर, गोवा में भारतीय जनता पार्टी की विजय हुई और सरकारी बनी, उसी तरह हिमाचल प्रदेश और गुजरात में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. गुजरात चुनाव को लेकर अनुराग ठाकुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी दावे तो उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी करती थी, लेकिन वहां पर सीट जीतना तो दूर जमानत ही जप्त हो गई. 403 सीट वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हर सीट पर जमानत जप्त हुई. उत्तराखंड में खाता भी नहीं खुल पाया.
पंजाब में आम आदमी पार्टी के स्वास्थ्य मंत्री को (Controversies Over VIP Treatment to Satyendar Jain) भ्रष्टाचार के चलते 2 महीने बाद इस्तीफा देना पड़ा. दिल्ली में आम आदमी पार्टी का स्वास्थ्य मंत्री 6 महीने से जेल में बंद है. जेल में मजे और मसाज का आनंद उठा रहे हैं. आम आदमी पार्टी सत्ता का आनंद उठाती थी. भ्रष्टाचार करके जेल में जाकर आनंद कैसे उठाया जा सकता है और मजे और मसाज कैसे ली जाती है, यह उसका जीता जागता उदाहरण है. किसी को फाइव स्टार में भोजन की प्लेट ऐसी नहीं मिलती, जैसी उनको जेल में मिल रही है. यह अरविंद केजरीवाल का मॉडल है कि जेल में भी फाइव स्टार सुविधाएं मिलती हैं.