दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Anurag Thakur slams Rahul on Pegasus Case: अनुराग ठाकुर का हमला- राहुल के फोन में नहीं दिमाग में है पैगासस - Pegasus Statement Rahul Gandhi

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में लेक्चर दे रहे हैं. उन्होंने अपने भाषण में पेगासस मुद्दे को फिर से उछाला है. कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में उन्होंने पेगासस से लेकर अपनी सुरक्षा को लेकर कई मुद्दों पर अपनी बात रखी.

Etv Bharat Anurag Thakur slams Rahul on Pegasus Case
Etv Bharat

By

Published : Mar 3, 2023, 12:19 PM IST

नई दिल्ली:कांग्रेस नेता राहुल गांधी कुछ दिनों से इंग्लैंड के दौरे पर हैं. उन्होंने वहां कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में लेक्चर भी दिया. अपने लेक्चर में राहुल ने तमाम मुद्दों का जिक्र किया. उन्होंने पेगासस जासूसी मुद्दे को एक बार फिर से हवा दी है. उन्होंने कहा कि मेरे फोन में पैगासस सॉफ्टवेयर है. इसके जरिए मेरी जासूसी की गई है. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को भी घेरते हुए तमाम आरोप लगाए. वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी को आड़े हाथ लिया.

बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने राहुल पर हमला बोलते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव 2023 के परिणामों ने जाहिर कर दिया है कि देश से कांग्रेस पार्टी का सफाया होता जा रहा है. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस को पहले से ही पता था कि इन चुनावों के परिणाम क्या होंगे. उन्होंने राहुल गांधी के पैगासस मुद्दे पर दिए बयान पर भी कहा कि राहुल गांधी के मोबाइल में नहीं बल्कि उनके दिमाग में पेगासस छाया हुआ है. इससे वे बाहर नहीं आ पा रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश-विदेश में पीएम मोदी का डंका बज रहा है. सभी लोग पीएम मोदी के कायल होते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जी-20 बैठक में शामिल होने आईं इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने भी उनकी तारीफ की. जॉर्जिया मेलोनी ने अपने भाषण में कहा कि दुनियाभर में भारत के प्रधानमंत्री का कद बढ़ा है. सभी लोग उनसे प्यार करते हैं. अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी को पेगासस का भूत सता रहा है तो उन्होंने अपना फोन क्यों नहीं जमा कराया. हर समय ये देश को नीचा दिखाने की कोशिश करते रहते हैं.

पढ़ें:Rahul Gandhi At Cambridge : कैंब्रिज में राहुल गांधी ने फिर खोली पेगासस वाली फाइल, कहा मेरे फोन की हुई जासूसी

विधानसभा चुनाव 2023 पर उन्होंने कहा कि दिन पर दिन पीएम मोदी की लोकप्रियता बढ़ रही है. इसी का नतीजा है कि पूर्वोत्तर राज्यों में पार्टी का प्रदर्शन देखने लायक है. उन्होंने कहा पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने पूर्वोत्तर के राज्यों का इतना दौरा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details