नई दिल्ली:कांग्रेस नेता राहुल गांधी कुछ दिनों से इंग्लैंड के दौरे पर हैं. उन्होंने वहां कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में लेक्चर भी दिया. अपने लेक्चर में राहुल ने तमाम मुद्दों का जिक्र किया. उन्होंने पेगासस जासूसी मुद्दे को एक बार फिर से हवा दी है. उन्होंने कहा कि मेरे फोन में पैगासस सॉफ्टवेयर है. इसके जरिए मेरी जासूसी की गई है. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को भी घेरते हुए तमाम आरोप लगाए. वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी को आड़े हाथ लिया.
बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने राहुल पर हमला बोलते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव 2023 के परिणामों ने जाहिर कर दिया है कि देश से कांग्रेस पार्टी का सफाया होता जा रहा है. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस को पहले से ही पता था कि इन चुनावों के परिणाम क्या होंगे. उन्होंने राहुल गांधी के पैगासस मुद्दे पर दिए बयान पर भी कहा कि राहुल गांधी के मोबाइल में नहीं बल्कि उनके दिमाग में पेगासस छाया हुआ है. इससे वे बाहर नहीं आ पा रहे हैं.