भीलवाड़ा.केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर गुरुवार को भीलवाड़ा जिले के प्रवास पर रहे. इस दौरान उन्होंने सनातन को लेकर बड़ा बयान दिया है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि सनातन धर्म को खत्म करने को लेकर इंडिया गठबंधन के नेता जो बयान दे रहे हैं, उनको मैं आगहा करना चाहता हूं कि सनातन कभी खत्म नहीं होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि घमंडिया गठबंधन संविधान का भी अपमान कर रहा है.
संविधान का कर रहे अपमानःराजस्थान में निकल रही भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा के शाहपुरा पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्षी पार्टियों पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को जड़ से खत्म करने का संकल्प लेकर जो घमंडियां गठबंधन के नेता चल रहे हैं, मैं उनको इतना ही कहना चाहता हूं कि आप संविधान व बाबा साहब अंबेडकर का अपमान कर रहे हैं. साथ ही 140 करोड़ भारतवासियों को भी नीचा दिखाने का काम कर रहे हो.
इसे भी पढ़ें -महिला हिंसा और भ्रष्टाचार पर अनुराग ठाकुर बोले- गहलोत सरकार के कुशासन से राजस्थान सिसकियां ले रहा है
अगर यही भविष्य का प्लान व रणनीति विपक्ष की है तो मैं कह सकता हूं कि उनके पास न नेता है न नीति है. यह राजनेता याद रखें न देश में मुगल सनातन को खत्म कर पाए, न अंग्रेज सनातन को खत्म कर पाए. सनातन है, सनातन था और सनातन रहेगा. अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह राजनेता संविधान का उल्लंघन कर रहे हैं. सनातन धर्म और संविधान को खत्म करने का ठेका 'इंडिया' एलायंस के लोगों ने क्यों लिया है, क्या इंडिया एयरलाइंस इतना दिवालियापन है कि केवल हिंदुओं को गाली निकालना व अपमानित करके इनको वोट बटोरने का काम रह गया है.