फगवाड़ा: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर टिप्पणी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म था, सनातन धर्म है और आगे भी रहेगा. उन्होंने आगे कहा कि सनातन धर्म को कुचलने की बात कहने और हसरत रखने वाले कितने ही खाक हो गए. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस घमंडिया गठबंधन को इस बयान पर पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिंदुओं को मिटाने का ख्वाब देखने वाले कितने ही राख हो गए हैं. इंडिया के इस घमंडिया गठबंधन को साफ कर देना चाहता हूं कि सनातन धर्म हमेशा से था, है और आगे भी रहेगा. यह गठबंधन एक के बाद लगातार हिंदू धर्म पर प्रहार कर रहा है, लेकिन सनातन धर्म का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता. केंद्रीय मंत्री ने पंजाब के फगवाड़ा के एक कार्यक्रम में कहा कि हिंदू धर्म को लेकर तमाम दल हमला बोल रहे हैं, लेकिन उनको कुछ भी हासिल नहीं हो रहा है. विपक्षी दल वोट की खातिर कितना गिरते जा रहे हैं.