केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर धर्मशाला: शुक्रवार को कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा. एक सवाल के जवाब में अनुराग ठाकुर ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है, यह एक चिंता का विषय है. ममता बनर्जी के राज में ऐसी हालत है कि कोई भी खुद को राज्य में सुरक्षित महसूस नहीं करता.
The Kerala Story फिल्म पर कही ये बात:द केरल स्टोरी से सर्वोच्च न्यायालय द्वारा हटाए गए प्रतिबंध पर अनुराग ने कहा कि मैं इसका स्वागत करता हूं. समाज में कई कुरीतियां हैं, कई चुनौतियां हैं. अनुराग ठाकुर ने कहा कि सबके लिए बड़ी चुनौती वैश्विक आतंकी संगठन बने हैं और उनका यह खेल कि भारत की बेटियों को अपने जाल में फंसाकर, देश और आम जनता के खिलाफ उनको खड़ा कर देना, आतंकी बना देना, यह चिंता का विषय है. द केरल स्टोरी जागरूक करने वाली फिल्म है और उन सरकारों को जगाने वाली भी है, जिनकी नाक तले यह सब हो रहा है.
'भारत पहले मदद मांगने वालों में था, अब मदद करने वाला': केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पहले भारत मदद मांगने वालों में था, अब भारत मदद करने वालों में शुमार है. तुर्की, सीरिया, नेपाल, दुनिया का कोई भी हिस्सा हो, भारत फर्स्ट रिस्पांडर बना है. टेक्नोलॉजी, ट्रांसपेरेंसी, गुड गवर्नेंस की वजह से देश के 27 फीसदी गरीब, गरीबी रेखा से बाहर आए हैं, जो पीएम नरेंद्र मोदी ने करके दिखाया है. दुनिया आज मोदी मॉडल की ओर देख रही है, कोविड की बात हो या मोबाइल की. कभी मोबाइल फोन बाहर से बनकर आते थे, आज भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता बना है. शुक्रवार को कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि भारत ने दो दिन पहले ही हार्डवेयर की प्रॉडक्शन लिंक इन्सेटिव स्कीम की घोषणा की है, जिससे हजारों करोड़ का निवेश आएगा और लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा.
वाटर सेस पर ये बोले अनुराग:वहीं, हिमाचल सरकार के वाटर सेस को लेकर प्रदेश के सांसदों के विचार पर कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता के बयान पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस को इस बात को घुमाने के बजाय, इसमें कुछ करके दिखाना चाहिए. यह मैटर कोर्ट में है, इस पर पब्लिक मीटिंग या मीडिया में बोलकर कुछ होने वाला नहीं है, कोर्ट के निर्णय पर सब कुछ निर्भर करता है, साथ ही इनको अपने रिश्ते अच्छे बनाने चाहिए, जैसा कि पहले होता था.
Read Also-Riots से जुड़ा कांग्रेस का इतिहास, मोदी सरकार में दंगों से मिली निजात: अनुराग ठाकुर