शिमला:अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से कर्नाटक के गुलबर्गा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए गए बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भड़क गए हैं. उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे को देश की जनता से माफी मांगने की नसीहत दी है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से बौखला गई है और उनके नेता आए दिन पीएम मोदी को अपमानित करने का काम कर रहे हैं, जबकि नरेंद्र मोदी को देख की जनता ने दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शिमला में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे अध्यक्ष तो बन गए हैं, लेकिन पोस्टर में सिर्फ गांधी परिवार ही नजर आता है. ऐसे में मल्लिकार्जुन खड़गे आगे दिखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपमानित करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को शर्म आनी चाहिए कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'नीच, कभी मौत का सौदागर, कभी सांप, कभी बिच्छू, तो कभी प्रधानमंत्री की कब्र खोदने की बात' की जाती है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जो सोच रही है, उसका भी वही हश्र होगा.