अनंतनाग की आतंकी मठभेड़ हमले पर बोले अनुराग ठाकुर उदयपुर. केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं युवा खेल मंत्री अनुराग ठाकुर कश्मीर के अनंतनाग मुठभेड़ को लेकर एक बड़ा बयान दिया. राजस्थान में अनुराग ठाकुर ने कश्मीर में मुठभेड़ को लेकर कहा कि जो हुआ वह बहुत ही दुखद है. इसका बदला लिया जाएगा और कड़ा जवाब दिया जाएगा. लेकिन 26\11 के हमले के बाद भी पिछले सरकार मूकदर्शक बनी थी. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार मौन अवस्था में थी. यह सरकार मूकदर्शक थी कोई कदम नहीं उठा पाई. बता दें कि अनुराग ठाकुर आज शुक्रवार को उदयपुर दौरे पर हैं. इस दौरान यहां एक प्रेस वार्ता करते हुए राज्य की गहलोत सरकार पर सिलसिले वार तरीके से हमला किया.
वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नेहरू के जख्म को देश भूल नहीं पाया है. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 -35a और हजारों लोगों की मौत हो जाना यह कांग्रेस के दिए हुए जख्म हैं. लेकिन इससे मुक्ति और मरहम लगाने का काम केंद्र की मोदी सरकार ने किया है. अनुराग ने कहा कि जम्मू कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं में कमी आई है. पिछले 9 साल में देखे तो सबसे ज्यादा मुठभेड़ में आतंकवादियों को मारा गया है.
पढ़ें Anantnag Encounter Update News: देश के लिए हरियाणा के कर्नल मनप्रीत सिंह और मेजर आशीष धौंचक शहीद, कल पहुंचेगा पार्थिव शरीर
गहलोत सरकार पर उठाए सवाल :अनुराग ठाकुर ने राजस्थान में बिगड़ते कानून व्यवस्था को लेकर गहलोत सरकार पर सवाल उठाए उन्होंने कहा कि राजस्थान में बिगड़ रही कानून व्यवस्था पर बोले की राजस्थान में लगातार महिलाओं का अत्याचार और दुष्कर्म के मामले होते जा रहे हैं.वही राजस्थान के मंत्री रहते हैं.कि यह मर्दों का प्रदेश है.उन्हें शर्म आना चाहिए.गहलोत को उसी समय इस्तीफा दे देना चाहिए था.लगातार भ्रष्टाचार हो रहा है, साढ़े चार साल में लगातार लूटा.वह सिर्फ अपनी कुर्सी बचा रहे हैं.राहुल गांधी पार्लियामेंट में भाषण देते हैं.लेकिन यहां आए और पीड़ित बच्चे के घर तक नहीं गए.
उदयपुर में कन्हैया के मुद्दे पर घेरा :संरक्षण देता है.यहां तक कि उनकी जमानत भी हो जाती है.घटना हुई, कौन संरक्षण देता है ऐसे लोगों को, बैल भी मिल जाती है.इंडिया एलाइंस गठबंधन के न्यूज एंकर का बहिष्कार पर बोले कांग्रेस एक बार फिर ताजा उदाहरण दिया है.यह मीडिया पर प्रहार है. इंडी घमंडिया गठबंधन ने मीडिया को ब्लैक आउट किया. पहले इंदिरा गांधी ने किया था, आज एक बार फिर गठबंधन ने किया है. यह मीडिया की आवाज को कुचलने का प्रयास किया है. यह गठबंधन एंटी सनातन, एंटी डेमोक्रेसी, एंटी संवैधानिक है.
पढ़ेंकैलाश मेघवाल का निलंबन सही है, मंत्री अर्जुन पर लगे आरोप बेबुनियाद- अनुराग ठाकुर
एक राष्ट्र, एक चुनाव की अटकलों पर बोले :संसद की विशेष सत्र में 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' पर केंद्र सरकार की ओर से विधेयक लाए जाने की अटकलों पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "'एक राष्ट्र, एक चुनाव' देशहित में है. अभी 5 राज्यों में चुनाव आएंगे और कुछ महीने पहले चुनाव होकर हटे हैं. अगर पूरे साल चुनावों में लगे रहने की जगह अगर 5 साल में एक बार चुनाव होते हैं तो पैसा, समय बचेगा और देश को आगे बढ़ने का अवसर भी मिलेगा."
पढ़ेंChidambaram slams Centre: जम्मू-कश्मीर में सेना के अफसरों के शहीद होने पर चिदंबरम ने बीजेपी पर हमला बोला
फ्यूअल पंप बंद पर राज्य सरकार पर लगाए आरोप :केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "साढ़े चार साल आप (गहलोत सरकार) जनता को लूटते रहे. राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के दाम सबसे अधिक हैं. राजस्थान में सबसे अधिक महंगाई है. जिसका मूल कारण गहलोत जी की सरकार है. आज राजस्थान में पेट्रोल पंप क्यों बंद हैं? क्यों राजस्थान के लोगों को ज्यादा पैसा देना पड़ रहा है. यह लूट की खुली छूट, यह गहलूट सरकार में है" राजस्थान और अन्य कांग्रेस और विपक्ष शासित राज्यों में सरकारों ने अपना VAT बढ़ाया, भाजपा शासित राज्यों ने कम किया है. राजस्थान के श्रीगंगानगर में लोग पंजाब में जाकर पेट्रोल-डीजल भराते हैं. वहां लोगों को अपने पंप बंद करने पड़ गए. कम से कम 300 पेट्रोल पंप इसकी वजह से बंद हुए हैं.