हमीरपुर:हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों नामांकन का दौर चल रहा है. इसी के तहत हमीरपुर जिले में केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हमीरपुर और सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशियों के नामांकन से पहले कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित किया. इस दौरान अनुराम ठाकुर भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू बहने लगे. गौरतलब है कि इस बार उनके पिता प्रेम कुमार धूमल चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. जो उनके भावुक होने की मुख्य वजह है. (Anurag Thakur gets emotional in Sujanpur)
पिता की हार को किया याद-अनुराग ठाकुर ने साल 2017 में पिता प्रेम कुमार धूमल की हार को याद करते हुए कहा कि हमने देखा है कि 5 सालों में हमने क्या खोया है. हम इसकी भरपाई नहीं कर सकते हैं. इसकी भरपाई तभी होगी जब इस बार हमीरपुर जिले की सभी 5 सीटें बीजेपी की झोली में डालेंगे. इसी दौरान अनुराग ठाकुर भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू बहने लगे. गौरतलब है कि साल 2017 में प्रेम कुमार धूमल बीजेपी के सीएम उम्मीदवार थे लेकिन वो सुजानपुर सीट से चुनाव हार गए थे. (Anurag Thakur Crying)
आज जो भी हूं कार्यकर्ताओं के दम पर हूं- अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज मैं जिस भी मुकाम पर हूं अपने कार्यकर्ताओं की वजह से हूं. आज मेरी देशभर में पहचान है तो ये सब कार्यकर्ताओं की वजह से हैं जिन्होंने मुझे 4 बार लोकसभा सांसद से लेकर भाजयुमो का राष्ट्रीय अध्यक्ष और अब केंद्रीय मंत्री बनाया है. उन्होंने कहा कि जिस मंत्रालय में मैं केंद्रीय मंत्री हूं, उस पद पर कभी देश के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, चंद्रशेखर, लालकृष्ण आडवाणी, सहित देश के कई नेता अपनी सेवाएं दे चुके हैं. उन्होंने हाथ जोड़कर अपने कार्यकर्ताओं का आभार जताया है. (Anurag Thakur in Hamirpur)