दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के काफिले की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 3 पुलिसकर्मी घायल - अनुराग ठाकुर के काफिला की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के काफिले में शामिल गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हुई हैं. घटना में घायल हुए 3 सुरक्षाकर्मियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

By

Published : Nov 6, 2021, 8:53 PM IST

हमीरपुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के काफिले में शामिल गाड़ियां हादसे का शिकार हुई हैं. बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर गग्गल एयरपोर्ट के लिए हमीरपुर से रवाना हुए थे. इस दौरान जिला मुख्यालय हमीरपुर से लगे चिल्ड्रन पार्क के आगे अचानक एक कुत्ता केंद्रीय मंत्री के काफिले के साथ पीछे चल रही गाड़ी के सामने आ गया. इस पर ड्राइवर के अचानक ब्रेक लगाया जिसकी वजह से पीछे चल रही एक अन्य गाड़ी से उसकी टक्कर हो गई. इस तरह काफिले की 3 गाड़ियां आपस में टकरा गईं.

इस दौरान घटना में 3 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बता दें कि अनुराग ठाकुर शनिवार को अपने घर हमीरपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुए. इसी दौरान हादसा हुआ है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर दीपावली पर अपने घर हमीरपुर आए थे. हालांकि, केंद्रीय मंत्री व उनका स्टाफ पूरी तरह सुरक्षित है. घायल पुलिस जवानों को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में भर्ती करवाया गया है. वाहन चालकों को कोई गंभीर चोटें नहीं आई हैं. मामले की सूचना मिलते ही सदर पुलिस थाना प्रभारी टीम सहित घटनास्थल पर पहुंच गए.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हमीरपुर विजय सकलानी का कहना है कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की एस्कॉर्ट की टेल कार में चल रही तीन गाड़ियों को हादसे में नुकसान पहुंचा है. इस घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. जिनका मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में उपचार चल रहा है. एक सुरक्षाकर्मी को अधिक चोट लगी है, जबकि 2 पुलिस जवानों को हल्की चोटें आई हैं.

ये भी पढ़ें -त्रिपुरा हिंसा पर कार्रवाई नहीं करने पर NHRC की हुई तीखी आलोचना

ABOUT THE AUTHOR

...view details