रायपुर:केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे. राजधानी पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने ठाकुर का जमकर स्वागत किया. छत्तीसगढ़ की धरती पर पहुंचते ही केंद्रीय मंत्री ने भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में छत्तीसगढ़ के युवा ठगे गए हैं. बड़े वादे करने वाली प्रदेश की कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. यहां युवाओं के लिए कुछ नहीं है. आम आदमी पार्टी पर भी अनुराग ठाकुर ने निशाना साधा.
पीएम मोदी पर झूठ बोलने के आरोप पर पलटवार: जिसका दामन साफ ना हो. शराब घोटाले से लेकर, कोयले की दलाली से लेकर कई आरोप लगाए. छत्तीसगढ़ और राजस्थान के मुख्यमंत्रियों के सबसे करीबी अधिकारियों पर ना सिर्फ भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे बल्कि करोड़ों रुपये पकड़े भी गए हैं. सोना पकड़ा गया है. शर्म से ही इन दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों को इस्तीफा देना चाहिए था, लेकिन अब जनता उन्हें बाहर करेगी.
अरविंद केजरीवाल पर ठाकुर का हमला:केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर नेकहा कि लोग अरविंद केजरीवाल पर हंस रहे हैं. उनके चेहरे पर तनाव देख रहे हैं. जिनके डिप्टी सीएम जेल में हैं, स्वास्थ्य मंत्री जेल में हैं. जिनका शिक्षा मंत्री जेल में हैं. जिनकी पार्टी के मंत्री से लेकर सांसद तक जेल में हैं. ये वो लोग हैं जो इंडिया अगेंस्ट करप्शन नारे लगाकर सामने आए थे लेकिन अब भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. पंजाब में भी दो महीने के अंदर आम आदमी पार्टी के स्वास्थ्य मंत्री को घोटाले के आरोप में इस्तीफा देना पड़ा. सरगना अभी भी बाहर है. उसका नंबर भी आएगा. जांच चल रही है. जिन लोगों को अरविंद केजरीवाल ने ईमानदारी का सर्टिफिकेट जारी किया था वे सभी एक साल से जेल में हैं.