दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मिर्जापुर में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने गाया गीत, झूम उठे लोग - Anupriya Patel in mirzapur

मिर्जापुर में रविवार को पद्मश्री कजली गायिका अजीता श्रीवास्तव के आभार कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सावन का महीना पवन करे शोर गीत गाया.

etv bharat
Union minister Anupriya Patel sang a song

By

Published : Sep 5, 2022, 11:00 AM IST

मिर्जापुर: पद्मश्री कजली गायिका अजीता श्रीवास्तव के आभार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुचीं केंद्रीय मंत्री व मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने गीत सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम में लायंस स्कूल के सभागार में लोकविधा कजली को संरक्षित किए जाने पर चर्चा हो रही थी. इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने मिर्जापुर की माटी से जुड़ी इस लोक विधा को गाकर सुनाने का केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया. इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने सावन का महीना पवन करे शोर गीत गाकर सभी का दिल जीत लिया.

मिर्जापुर में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल

मिर्जापुर लालडिग्गी लायंस स्कूल में आयोजित आभार कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने गीत गाया. इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने केंद्रीय मंत्री से गीत गाने का अनुरोध किया, तो उन्होंने कहा कि एक लाइन हम सुनाते हैं फिर आप लोग गाइए.

इसके बाद जब केंद्रीय मंत्री ने गाना की शुरूआत की तो लोग देखते रह गए. केंद्रीय मंत्री का गाना सुनकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया. कार्यक्रम में पहुंची डॉ. शीला सिंह ने कहा कि सांसद जी बहुत अच्छा गाती हैं, वह नेता के साथ ही एक अच्छी गायक भी हो सकती है.

ये भी पढ़ेंःडिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, मनरेगा में बढ़ी महिलाओं की भागीदारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details