दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी बोलीं- पहले के पीएम नहीं करते थे सपोर्ट, ओलंपिक में मिलता था इक्का-दुक्का मेडल

बीजेपी के महाजनसंपर्क अभियान के तहत केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने गाजीपुर में लोगों से संपर्क किया. इस दौरान उन्होंने जिले के जूनियर नेशनल खिलाड़ी सूरज पाल और सब जूनियर नेशनल हॉकी खिलाड़ी आकाश पाल से भी मुलाकात की. इस दौरान देश में खेल और खिलाड़ियों को सपोर्ट करने को लेकर केंद्रीय मंत्री ने पूर्व के प्रधानमंत्रियों पर निशाना साधा.

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी
केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी

By

Published : Jun 25, 2023, 12:41 PM IST

Updated : Jun 25, 2023, 1:24 PM IST

मीडिया से बात करतीं केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी

गाजीपुर:केंद्र में मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने देश में खिलाड़ियों को प्रोत्साहन को लेकर पूर्व की सरकारों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले के प्रधानमंत्रियों ने खिलाड़ियों को सपोर्ट नहीं किया. इसीलिए ओलंपिक और अन्य अंतराष्ट्रीय खेलों में भारत के खिलाड़ी इक्का-दुक्का कांस्य मेडल लेकर आते थे. वहीं, खिलाड़ियों को सपोर्ट करने के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'पीएम मोदी देश को खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. ओलंपिक और अन्य अंतराष्ट्रीय खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से मिलकर उनका उत्साह बढ़ाते हैं. इसीलिए, आज देश के खिलाड़ी हर खेल में देश का नाम रोशन कर रहे हैं और बड़ी संख्या में मेडल जीत रहे हैं.' इस दौरान उन्होंने खेलो इंडिया और फिट इंडिया अभियान का भी जिक्र किया.

दरअसल, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी महासंपर्क अभियान के लिए शनिवार को गाजीपुर पहुंचीं थीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के बीजेपी के 9 साल पूरे हो गए हैं. इसको लेकर बीजेपी देशभर में महाजनसंपर्क अभियान चला रही है. यह अभियान 30 मई से 30 जून तक जारी चलेगा. इसी कड़ी में मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने गाजीपुर में लोगों से संपर्क किया. उन्होंने केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं के बारे में उन्हें जानकारी दी.

जिले के हॉकी खिलाड़ियों से केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने की मुलाकात

जिले के हॉकी खिलाड़ियों से मुलाकातः उन्होंने जिले के जूनियर नेशनल खिलाड़ी सूरज पाल और सब जूनियर नेशनल हॉकी खिलाड़ी आकाश पाल से मुलाकात की. दोनों भाइयों ने हाल ही में हुए हॉकी टूर्नामेंट में कीर्तिमान स्थापित करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया है. सदर कोतवाली के मोहनपुरवा मोहल्ले में जाकर केंद्रीय मंत्री ने उनका हौसला बढ़ाया और उन्हें सम्मानित किया.

अखिलेश यादव पर भी निशानाःइस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री ने अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा. पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक के फार्मूले पर 2024 के चुनाव में लड़ने की तैयारी को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब-जब ऐसे लोग सत्ता में रहे तो पीडीए-एफडीए उन्हें याद नहीं रहा. अब जब वह सत्ता से बाहर हो गए हैं, तो यह सब याद आ रहा है. जब वह सत्ता में थे. तब वह परिवार से आगे नहीं बढ़ पाए, जितने भी पद रहे. वह सब परिवार में ही रहा. अब देश और प्रदेश की जनता समझ गई है कि भारतीय जनता पार्टी ही है, जो परिवारवाद नहीं, बल्कि राष्ट्र को आगे बढ़ाने का काम कर रही है.

बीजेपी तोड़ेगी अपना रिकॉर्डः बिहार में विपक्षी दलों की बैठक को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाने के लिए विपक्ष ने कई बार इस तरह का प्रयास किया. लेकिन, वह विफल रहे हैं और आगे भी विफल रहेंगे. यह सबको पता है कि भारतीय जनता पार्टी अपना रिकॉर्ड तोड़कर आगे बढ़ी है और आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव में भी अपना रिकॉर्ड तोड़ कर मोदी जी के नेतृत्व में फिर से मजबूत सरकार बनाएगी.

ये भी पढ़ेंःमंत्री सोमेंद्र तोमर ने बिहार में जुटे नेताओं को बताया गिरोह, बोले- ये तो अपना नेता तक नहीं कर पा रहे तय

Last Updated : Jun 25, 2023, 1:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details