लखीमपुर खीरी :केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ओर से भारत की जमीन पर चीन के कब्जे के आरोप लगाने वाले बयान पर पलटवार किया. कहा कि राहुल गांधी सत्ता में होते तो चीन जरूर अतिक्रमण कर लेता. मीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी के जिस तरह से चीन के साथ संबंध रहे हैं, उनसे जुड़े हुए संस्थानों को जिस तरह चीन से फंडिंग होती थी, चीनी अधिकारियों से जैसे वह गुप्त तरीके से मिलते थे, इससे ऐसा लगता है कि अगर वह सत्ता में होते तो चीन जरूर हमारे देश की सीमा पर अतिक्रमण कर लेता.
सीमाओं पर बसे गांवों में हो रहे आयोजन :केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी जिस तरीके से लद्दाख में घूम रहे हैं, उनकी सरकार होती तो वह इतनी बेफिक्री से नहीं घूम पाते. लद्दाख और देश के प्रत्येक बॉर्डर पर हमने शानदार सड़कें बनाई हैं. देश की आखिरी सीमाओं पर बसे गांवों में कार्यक्रम कराए जा रहे हैं. वहां तक हमारे मंत्री जा रहे हैं. वहां विकास के कार्य हो रहे हैं. आज बिना सुरक्षा के राहुल गांधी लाल चौक पर तिरंगा भी फहरा सकते हैं. मोटरसाइकिल से लद्दाख में घूम भी सकते हैं. मणिपुर के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विरोधी दलों ने भ्रम पैदा किया. ऐसा कुछ भी नहीं है. मणिपुर में हमने अच्छे तरीके से स्थितियों से निपटा है. पहले हमारी सत्ता मणिपुर में थी तो एक भी दंगा नहीं हुआ था. 29 अप्रैल को एक ऐसा जजमेंट आया जिससे दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हो गईं.
मणिपुर घटना पर रखी अपनी बात :अजय मिश्र टेनी ने कहा कि हमारे गृह मंत्री ने मणिपुर में स्वयं कैंप किया. गृह राज्य मंत्री नित्यानंद भी वहां 23 दिन तक कैंप करके आए. स्थितियों को सुधारा, हालात धीरे-धीरे बदल रही हैं. हमने मणिपुर के संबंध में सदन से पहले भी सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, एक-एक व्यक्ति के प्रश्न का उत्तर दिया था. हमारे विरोधी दलों ने कोई न कोई बहाना बताकर चर्चा नहीं की. उसके बाद अविश्वास प्रस्ताव आया. बहुत अच्छी तरीके से सरकार वहां पर काम कर रही है.