हैदराबाद: रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने भारतीय वायुसेना के लिए अस्त्र मिसाइल की आपूर्ति की शुरुआत की. 'भारत डायनामिक्स लिमिटेड' (बीडीएल) द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक वायुसेना को देश में ही विकसित और निर्मित इस मिसाइल की आपूर्ति शुरू करने का कार्यक्रम बीडीएल के कंचनबाग इकाई में आयोजित किया गया.
इसके अनुसार इस मौके पर बीडीएल के मुख्य प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अवकाश प्राप्त कमोडोर ए.माधवराव और रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ), वायुसेना और बीडीएल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. इस बीच, भट्ट ने डीआरडीओ के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मिसाइल कॉम्प्लेक्स का भी दौरा किया.
विज्ञप्ति के मुताबिक अस्त्र 'बियॉन्ड विजुअल रेंज' (बीवीआर) हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल है जिसका विकास वायुसेना के लिए डीआरडीओ ने किया है और विनिर्माण बीडीएल द्वारा किया गया है.