दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केंद्रीय मंत्री ने पश्चिम बंगाल पुलिस पर उन्हें गिरफ्तार करने का दावा किया - shantanu thakur

केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने दावा किया कि उन्हें उत्तर 24 परगना जिले के बिराती में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन पुलिस का कहना है कि ठाकुर खुद पुलिस के वाहन में चढ़े.

शांतनु ठाकुर
शांतनु ठाकुर

By

Published : Aug 17, 2021, 5:38 PM IST

कोलकाता : केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने मंगलवार को दावा किया कि उन्हें उत्तर 24 परगना जिले के बिराती में गिरफ्तार किया गया, लेकिन पुलिस का कहना है कि ठाकुर खुद पुलिस के वाहन में चढ़े. पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की 'शहीद सम्मान यात्रा' के तहत बिराती में कार्यकर्ता एकत्र हुए थे.

ठाकुर, उत्तर 24 परगना चुनाव क्षेत्र में बनगांव से लोकसभा सदस्य हैं. उन्होंने कहा कि जब वह वहां गए तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को अवैध रूप से एकत्र होने के लिए गिरफ्तार किया गया था, लेकिन ठाकुर खुद पुलिस के वाहन पर चढ़े थे. ठाकुर तथा जय प्रकाश मजूमदार और अर्चना मजूमदार समेत भाजपा के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं को एयरपोर्ट पुलिस थाने ले जाया गया था.

केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग राज्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, 'मैं पूजा करने आया था और पुलिस ने मुझे गिरफ्तार कर लिया.' पुलिस के इस दावे पर कि, उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया और वह खुद पुलिस के वाहन पर चढ़े, ठाकुर ने कहा, 'अगर मैं खुद गिरफ्तार हुआ होता तो मेरे साथ इतने सारे अन्य लोग क्यों होते.'

पढ़ें - दुष्कर्म मामले का राजनीतिकरण राहुल की 'ओछी राजनीति' का प्रमाण : भाजपा

ठाकुर ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें बताया कि उन्होंने वहां उपस्थित होकर अवैध काम किया है. मंत्री ने कहा, 'मेरा मानना है कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र और 'अध्यात्मवाद' समाप्त हो चुका है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details