कोलकाता : केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने मंगलवार को दावा किया कि उन्हें उत्तर 24 परगना जिले के बिराती में गिरफ्तार किया गया, लेकिन पुलिस का कहना है कि ठाकुर खुद पुलिस के वाहन में चढ़े. पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की 'शहीद सम्मान यात्रा' के तहत बिराती में कार्यकर्ता एकत्र हुए थे.
ठाकुर, उत्तर 24 परगना चुनाव क्षेत्र में बनगांव से लोकसभा सदस्य हैं. उन्होंने कहा कि जब वह वहां गए तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को अवैध रूप से एकत्र होने के लिए गिरफ्तार किया गया था, लेकिन ठाकुर खुद पुलिस के वाहन पर चढ़े थे. ठाकुर तथा जय प्रकाश मजूमदार और अर्चना मजूमदार समेत भाजपा के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं को एयरपोर्ट पुलिस थाने ले जाया गया था.