दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, मंत्री गोविंद मेघवाल, बर्खास्त मंत्री राजेन्द्र गुढा और BTP विधायक रामप्रसाद समेत 54 माननीय हैं राजस्थान पुलिस के हिस्ट्रीशीटर - राजस्थान पुलिस के हिस्ट्रीशीटर की सूची

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, गहलोत सरकार में आपदा राहत मंत्री गोविंद मेघवाल, बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढा और बीटीपी विधायक राम प्रसाद राजस्थान पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार हिस्ट्रीशीटर हैं.

राजस्थान पुलिस के हिस्ट्रीशीटर
राजस्थान पुलिस के हिस्ट्रीशीटर

By

Published : Jul 26, 2023, 10:35 AM IST

जयपुर. केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, गहलोत सरकार में आपदा राहत मंत्री गोविंद मेघवाल, लाल डायरी विधानसभा में लहरा कर पूरे देश में चर्चा का विषय बने बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढा और बीटीपी विधायक राम प्रसाद के नाम राजस्थान पुलिस के रिकॉर्ड में उन 11305 (घोषित अपराधियों) हिस्ट्रीशीटर की सूची में शामिल है. इस सूची में 54 जनप्रतिनिधियों के नाम भी शामिल है जो राजस्थान के अलग अलग थाना क्षेत्रों के (घोषित अपराधी) हिस्ट्रीशीटर है.

राजस्थान पुलिस के रिकॉर्ड 3

राजस्थान विधानसभा में भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा के सवाल के जवाब में गृह विभाग की ओर से यह आंकड़े जारी किए गए हैं. उसके अनुसार प्रदेश में 54 जनप्रतिनिधि ऐसे हैं जो अपने क्षेत्र के घोषित अपराधी यानी हिस्ट्रीशीटर हैं. इनमें 4 नाम ऐसे हैं जो राजस्थान विधानसभा और देश की लोकसभा में न केवल विधायक और सांसद के रूप में बैठते हैं. जब इस सवाल का जवाब आया तब राजेंद्र गुढा राजस्थान सरकार में प्रदेश के मंत्री थे और गोविंद मेघवाल वर्तमान में गहलोत सरकार में आपदा राहत मंत्री और कैलाश चौधरी मोदी सरकार में मंत्री है. वहीं बीटीपी के विधायक रामप्रसाद डूंगरपुर के चितरी थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर हैं. हालांकि इस सूची में भाजपा विधायक अशोक लाहोटी का भी नाम है. बता दें कि भाजपा विधायक अशोक लाहोटी तो जयपुर के दो थाना क्षेत्रों के हिस्ट्रीशीटर थे लेकिन उनकी हिस्ट्रीशीटर की फाइल साल 2015 में बंद की जा चुकी है.

राजस्थान पुलिस के रिकॉर्ड 4
प्रदेश के 54 जनप्रतिनिधि हैं हिस्ट्रीशीटर, जिन पर ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत पुलिस की नजर: राजस्थान पुलिस की नजर में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी बालोतरा बाड़मेर, बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा,गुढा गोड़जी झुंझुनूं और बीटीपी के विधायक रामप्रसाद डूंगरपुर के चीतरी थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं। सवाल के जवाब नहीं पुलिस ने अपने ऑपरेशन वज्र प्रहार का भी जिक्र किया हुआ है ,जिसके अंतर्गत हिस्ट्रीशीटर की चल अचल संपत्ति का रिकॉर्ड रखने और यदि हिस्ट्रीशीटर के द्वारा अचल संपत्ति में किसी भी कानून अथवा राजकीय नियमों का उल्लंघन हो या अवैध निर्माण हो तो उसके विरुद्ध कार्रवाई और संबंधित आयकर अधिकारी तक यह रिपोर्ट भेजने की बात कही है।
राजस्थान पुलिस के रिकॉर्ड5
इन जिलों के सरपंच, पार्षद, वार्ड मेंबर, विधायक, सांसद, मंत्री समेत 54 हिस्ट्रीशीटर :विधानसभा के पटल पर जो सूची रखी गई है उसके अनुसार पंचायत समिति सदस्य, वार्ड पंच, उपसरपंच ,वार्ड पार्षद, सरपंच, उप प्रधान, क्रय विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष, सांसद और केंद्र सरकार में मंत्री विधायक और राजस्थान सरकार में मंत्री शामिल हैं.
राजस्थान पुलिस के रिकॉर्ड 6
कोटा ग्रामीण -4झालावाड़-4चित्तौड़गढ़-4टोंक-1चुरू-1बूंदी-2बारां-4करोली-4धौलपुर-1अलवर-1झुंझुनूं-1बाड़मेर-1पाली-5बीकानेर-3जोधपुर-3जयपुर-3श्रीगंगानगर-3नागौर-1भीलवाड़ा-4डूंगरपुर-4बता दें कि सवाल के जवाब की सूची में 20 नंबर पर राजेंद्र गुढ़ा, 21 नंबर पर कैलाश चौधरी, 27 नंबर पर बीटीपी विधायक राम प्रसाद और 47 नंबर पर मंत्री गोविंद मेघवाल का नाम है. इनकी थानों की सूची में फोटो भी है. उस लिस्ट में गोविंद मेघवाल का नाम गोविंद चौहान लिखा है. इसी सूची में 38 नंबर पर भाजपा विधायक अशोक लाहोटी का भी नाम है, लेकिन हिस्ट्रीशीटर की उनकी फाइल साल 2015 में बंद कर दी गई है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details