जयपुर. केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, गहलोत सरकार में आपदा राहत मंत्री गोविंद मेघवाल, लाल डायरी विधानसभा में लहरा कर पूरे देश में चर्चा का विषय बने बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढा और बीटीपी विधायक राम प्रसाद के नाम राजस्थान पुलिस के रिकॉर्ड में उन 11305 (घोषित अपराधियों) हिस्ट्रीशीटर की सूची में शामिल है. इस सूची में 54 जनप्रतिनिधियों के नाम भी शामिल है जो राजस्थान के अलग अलग थाना क्षेत्रों के (घोषित अपराधी) हिस्ट्रीशीटर है.
केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, मंत्री गोविंद मेघवाल, बर्खास्त मंत्री राजेन्द्र गुढा और BTP विधायक रामप्रसाद समेत 54 माननीय हैं राजस्थान पुलिस के हिस्ट्रीशीटर - राजस्थान पुलिस के हिस्ट्रीशीटर की सूची
केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, गहलोत सरकार में आपदा राहत मंत्री गोविंद मेघवाल, बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढा और बीटीपी विधायक राम प्रसाद राजस्थान पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार हिस्ट्रीशीटर हैं.
राजस्थान विधानसभा में भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा के सवाल के जवाब में गृह विभाग की ओर से यह आंकड़े जारी किए गए हैं. उसके अनुसार प्रदेश में 54 जनप्रतिनिधि ऐसे हैं जो अपने क्षेत्र के घोषित अपराधी यानी हिस्ट्रीशीटर हैं. इनमें 4 नाम ऐसे हैं जो राजस्थान विधानसभा और देश की लोकसभा में न केवल विधायक और सांसद के रूप में बैठते हैं. जब इस सवाल का जवाब आया तब राजेंद्र गुढा राजस्थान सरकार में प्रदेश के मंत्री थे और गोविंद मेघवाल वर्तमान में गहलोत सरकार में आपदा राहत मंत्री और कैलाश चौधरी मोदी सरकार में मंत्री है. वहीं बीटीपी के विधायक रामप्रसाद डूंगरपुर के चितरी थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर हैं. हालांकि इस सूची में भाजपा विधायक अशोक लाहोटी का भी नाम है. बता दें कि भाजपा विधायक अशोक लाहोटी तो जयपुर के दो थाना क्षेत्रों के हिस्ट्रीशीटर थे लेकिन उनकी हिस्ट्रीशीटर की फाइल साल 2015 में बंद की जा चुकी है.