हमीरपुर : सांसद अनुराग ठाकुर के कैबिनेट मंत्री बनने पर उनके पिता पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने खुशी जाहिर की है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में प्रेम कुमार धूमल (PREM KUMAR DHUMAL) ने कहा कि यह हिमाचल के लिए गौरव का विषय है. अनुराग ठाकुर (ANURAG THAKUR) को मेहनत करने पर मोदी कैबिनेट ( MODI CABINET) में प्रमोशन मिली है. इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के शीर्ष नेताओं का आभार व्यक्त किया है.
प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि एक पिता के तौर पर बेटे की उपलब्धि पर खुशी है. अपनी मेहनत और प्रयास से आज अनुराग ठाकुर इस मुकाम पर पहुंचे हैं. महत्वपूर्ण मंत्रालय अनुराग ठाकुर को दिए गए हैं. इससे प्रतीत होता है कि केंद्रीय नेतृत्व को अनुराग ठाकुर पर कितना विश्वास है. कोरोना महामारी के दौर में सूचना एवं प्रसारण के साथ खेल मंत्रालय की चुनौतियों पर उन्होंने कहा कि चुनौतियां हर क्षेत्र में हैं और उन चुनौतियों को संभावनाओं के रूप में लेना ही बेहतर परिणाम की गारंटी है. खेलों के क्षेत्र में लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बेहतर काम कर रहा है.
मोदी सरकार के कैबिनेट विस्तार पर उन्होंने कहा कि क्षमताओं के आधार पर ही मंत्रियों का चयन किया गया है. बड़े चेहरों को मंत्रिमंडल से बाहर करने के सवाल पर प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि ऐसा नहीं है कि इन नेताओं का महत्व नहीं है, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिन नए चेहरों को जोड़ा है उन्हें उनकी क्षमताओं को देखते हुए मंत्रालय दिए गए हैं.