दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुपकार गठबंधन लोगों के खिलाफ राजनीतिक दलों की साजिश : नकवी - पीपुल्स एलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि पीपुल्स एलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन (पीएजीडी) जम्मू-कश्मीर के लोगों को बेवकूफ बना रहा है. उन्होंने कहा कि यह लोग जम्मू-कश्मीर को विकास और समृद्धि से दूर रखने की कोशिश कर रहे हैं.

gupkar declaration
गुपकार गठबंधन

By

Published : Nov 19, 2020, 9:08 PM IST

नई दिल्ली :केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने पीपुल्स एलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन (पीएजीडी) को जम्मू-कश्मीर के लोगों के खिलाफ राजनीतिक दलों की साजिश करार देते हुए कहा कि यह जम्मू-कश्मीर में विनाशकारी वंशवादी राजनीति की मौत है.

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर (टीआरसी) में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नकवी ने कहा कि अनुच्छेद 370 और 35A की वजह से ही लोग राजनीतिक अधिकारों से वंचित थे. जम्मू-कश्मीर में वंशवादी शासन ने लोगों को मुख्यधारा से दूर रखने के साथ-साथ संवैधानिक अधिकारों से भी अनजान रखा.

उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दल चुनाव में भाग ले रहे हैं, जबकि सभी ने कहा था कि जब तक अनुच्छेद 370 दोबारा बहाल नहीं हो जाता, तब तक कोई भी चुनाव नहीं लड़ेगा.

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का बयान

उन्होंने कहा कि गुपकार गठबंधन जम्मू-कश्मीर के लोगों के खिलाफ एक साजिश है और वे उनके बुरे विचारों से प्रभावित हो गए हैं.

उन्होंने कहा कि जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव एक स्पष्ट और कड़ा संदेश देगा कि जम्मू-कश्मीर के लोग अब गरिमा, विकास, अधिकारों का हिस्सा हैं और यह सब भाजपा द्वारा पूरा किया जाएगा.

साथ ही उन्होंने कहा कि अब भाजपा लोगों को यह समझाएगी कि समय और माहौल बदल गया है और वर्तमान में लोग खुश हैं और आगे देख रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा कि अनुच्छेद 370 के कारण यहां के गुज्जर और बकरवाल समुदाय के लोगों के लिए कोई आरक्षण नहीं था और राज्य में 890 नियम लागू नहीं थे, लेकिन अनुच्छेद 370 और 35ए को निरस्त करने के बाद जम्मू-कश्मीर में केंद्र सरकार के फंड का सीधा उपयोग हो रहा है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि योजनाएं भी नियमित रूप से लागू की जा रही हैं. गरिमा के साथ विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आने वाले समय में लोगों की सभी समस्याएं और चुनौतियां खत्म हो जाएंगी.

पढ़ें- गुपकार गठबंधन: जम्मू-कश्मीर में क्षेत्रीय दलों के घटते मतभेद

जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में गुर्जर और बकरवाल समुदाय के घरों को ध्वस्त करने के अभियान के मुद्दे पर नकवी ने कहा कि किसी को भी वन भूमि कानून की अवज्ञा करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है.

उन्होंने कहा कि कोई भी गुर्जर समुदाय को जंगलों को छोड़ने के लिए मजबूर नहीं करेगा, जो भी जंगलों के भीतर रह रहा है, वह वहीं रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details