रायपुर: केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू शनिवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे. उन्होंने नवा रायपुर स्थित अपीलीय अधिकरण के नए भवन का शुभारंभ किया. इस दौरान रिजिजू ने मीडिया से बातचीत की. केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने देश की अलग-अलग अदालतों में लंबित मामलों पर चिंता जाहिर की. साथ ही कहा कि हम नई व्यवस्था पर काम कर रहे हैं. जिसमें लोगों को समय पर न्याय मिल सकेगा. (Rijiju expresses concern over rise in pending cases in courts )
रिजिजू ने आगे कहा कि "जब मैं कानून मंत्री बना तब 4 करोड़ 25 लाख के आसपास के केस पेंडिंग थे. अब साढ़े 4 करोड़ से ज्यादा पेंडिंग केस हो गए हैं. जितने मामले निपटाए जा रहे हैं. उससे दोगुने केस नये आ रहे हैं. जो बहुत चिंताजनक है, काम हो रहे हैं. इसलिए केसेस भी बढ़ रहे हैं. कोरोना काल में भी सबने समर्पित भाव से काम किया है. जिंदगी में प्रॉब्लम सबको है. लेकिन टेंशन कम करना जरूरी है".
आम आदमी और न्याय में होनी चाहिए नजदीकी:किरेन ने कहा कि "वकीलों और जजों के ऊपर भी काम न लटके इसलिए प्रेशर होना चाहिए. महीनों-महीनों तक काम नहीं लटकना चाहिए. समय पर न्याय जरूरी है. देरी से न्याय का क्या फायदा. आम आदमी और न्याय में दूरी नहीं होना चाहिए. सुकमा, जगदलपुर, नारायणपुर के केस बिलासपुर हाईकोर्ट में बुलाये जाए ऐसा नहीं होना चाहिए. लोगों के पास जाकर न्याय मिले. ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए. हम नई व्यवस्था पर काम कर रहे हैं. ई-कोर्ट को लेकर. सुप्रीम कोर्ट से दूर कहीं बैठकर भी केस से संबंधित जुड़ सके ऐसी व्यवस्था कर रहे..
राज्य सरकार करे राशि का सही इस्तेमाल:आगे उन्होंने कहा कि "हम चाहते है कि केंद्र की सरकार के माध्यम से 9 हजार करोड़ के अंतर्गत जो लोअर जुडिशरी की व्यवस्था का काम चल रहा उसमें राज्य भी पूरी मदद करे. लोअर जुडिशरी के लिए जो भी अच्छा इंफास्टरक्चर बनेगा... राज्य सरकार उसके लिए राशि का सही इस्तेमाल करे. ताकि लोगों को न्याय मिल सके और यही हमारी प्राथमिकता. आम भारतीय को उनका हक मिलना चाहिए. (Kiren Rijiju targeted Baghel government in Chhattisgarh )