दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

BSF के अधिकार क्षेत्र का विस्तार पर केंद्रीय गृह सचिव करेंगे बैठक - union home secy

पश्चिम बंगाल के दौरे पर केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला आज पहुंचेंगे. इस दौरान सीमा सुरक्षा बल (BSF) का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने समेत विभिन्न मुद्दों पर राज्य के वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

केंद्रीय गृह सचिव
केंद्रीय गृह सचिव

By

Published : Nov 12, 2021, 6:24 AM IST

कोलकाता : केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला शुक्रवार को पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे. यहां पहुंचने के बाद सीमा सुरक्षा बल (BSF) का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने समेत विभिन्न मुद्दों पर राज्य के वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि मुख्य सचिव एच के द्विवेदी और गृह सचिव बीपी गोपालिका के कोलकाता में बैठक में शामिल होने की संभावना है.

अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को होने वाली बैठक में मुख्य सचिव एच के द्विवेदी, गृह सचिव बीपी गोपालिका और राज्य के डीजीपी मनोज मालवीय के मौजूद रहने की संभावना है. संभवत: बैठक राज्य सचिवालय में नहीं होगी, बल्कि न्यू टाउन में किसी अन्य स्थान पर होगी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details