नई दिल्ली : केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला (Union Home Secretary Ajay Bhalla) ने सोमवार को हवाई अड्डे की सुरक्षा के साथ-साथ लॉजिस्टिक और बुनियादी ढांचे के मुद्दों की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. गृह मंत्रालय में हुई इस बैठक में डीजी सीआईएसएफ और डीजीसीए सहित बीसीएएस के अधिकारी भी उपस्थित थे. सूत्रों के मुताबिक आधे घंटे से ज्यादा तक चली इस बैठक के दौरान एयरलाइंस में हाल में दुर्व्यवहार की सामने आईं घटनाओं पर भी चर्चा की गई.
इन घटनाओं से निपटने के लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी गृह मंत्रालय की तरफ से दिए गए हैं. गौरतलब है कि हाल ही में एयर इंडिया के एक यात्री द्वारा दुर्व्यवहार की खबरें सामने आई थीं. बता दें कि न्यूयॉर्क से दिल्ली जाने वाली एक फ्लाइट में एक सह-यात्री पर नशे की हालत में महिला पर पेशाब कर दिया था. मुंबई के शंकर मिश्रा पर 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में एक बुजुर्ग यात्री पर पेशाब करने का आरोप लगा है. आरोपी के खिलाफ गुस्सा व्यक्त करने के अलावा, बुजुर्ग महिला ने अपनी शिकायत में एयर इंडिया के कर्मचारियों पर गैर-पेशेवर होने का भी आरोप लगाया था।