दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गृह मंत्रालय ने जांच में उत्कृष्टता गृहमंत्री पदक के लिए 30 अप्रैल तक मांगी सिफारिशें - Medal for Excellence in Investigation

गृह मंत्रालय ने जांच में उत्कृष्टता गृह मंत्री पदक के लिए सभी राज्यों से सिफारिशें मंगाई हैं. इसके लिए 30 अप्रैल के बाद भेजे जाने वाले नामों पर विचार नहीं किया जाएगा.

home Ministry
गृह मंत्रालय (फाइल फोटो)

By

Published : Feb 14, 2022, 3:10 PM IST

नई दिल्ली :गृह मंत्रालय ने जांच में उत्कृष्टतागृह मंत्री पदक के लिए सभी राज्यों से सिफारिशें मंगाई हैं. इस संबंध में गृह मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों व जांच एजेंसियों को पत्र लिखा गया है. इसको लेकर 30 अप्रैल तक राज्यों से सिफारिशें भेजने के लिए कहा गया है. गृह मंत्रालय के आदेश में कहा गया है कि 30 अप्रैल के बाद प्राप्त होने वाले नामों पर विचार नहीं किया जाएगा.

बता दें कि केंद्रीय जांच एजेंसियों के सदस्यों को यह पदक एक जांच में उत्कृष्टता के आधार पर दिया जाता है. वहीं, राज्य या केंद्र शासित प्रदेश पुलिस बल में उत्कृष्ट सेवा व जांच पड़ताल के दौरान जांच के उच्च मानकों को बढ़ावा देने के लिए यह पदक मिलता है. यह पदक हेड कांस्टेबल से लेकर पुलिस अधीक्षक तक के रैंक के अफसरों को प्रदान किया जा सकता है.

2018 से पदक देने की हुई थी शुरुआत

किसी भी अपराध की जांच में उच्च मानकों को स्थापित करने वाले पुलिस कर्मियों को यह मेडल 2018 से प्रदान किया जा रहा है. इस पदक देने का मकसद पुलिसर्मियों को प्रोत्साहित करना है. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा 2018 में पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पांच पुलिस पदक शुरू की शुरुआत की थी. इसके अंर्तगत विशेष संचालन पदक, पुलिस आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक, असाधारण कुशलता पदक, असाधारण कुशलता पदक, उत्कृष्ट एवं अति उत्कृष्ट सेवा पदक और जांच में उत्कृष्टता पदक शामिल हैं.

ये भी पढ़ें - गृह मंत्रालय की अपील, माओवादियों के खिलाफ लड़ाई में सोशल मीडिया का करें इस्तेमाल

2021 में 152 और 2020 में 212 पुलिसकर्मी हो चुके हैं सम्मानित

इससे पहले 2021 में केंद्रीय गृह मंत्री जांच में उत्कृष्टता पदक 152 पुलिसकर्मियों को दिया गया था. इसमें 28 महिला पुलिस अधिकारी भी शामिल थीं. इनमें सीबीआई से 15 अधिकारी के अलावा मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र पुलिस से 11 अधिकारी भी शामिल थे. इससे पहले 2020 में 121 पुलिसकर्मियों को यह पदक प्रदान किया गया था.

(ANI)

ABOUT THE AUTHOR

...view details