दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमित शाह का सहारनपुर दौरा आज, जनसभा को भी करेंगे संबोधित - Akhilesh Singh District Magistrate of Saharanpur

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में आज विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) पहुंचेंगे. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) भी उनके साथ मौजूद रहेंगे.

Union Home Minister Amit Shah
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

By

Published : Dec 1, 2021, 10:16 PM IST

Updated : Dec 2, 2021, 7:38 AM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) आज सहारनपुर का दौरा करेंगे. जहां विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने के अलावा वे एक विशाल जनसभा को भी करेंगे संबोधित करेंगे.

अधिकारियों ने बताया कि विश्वविद्यालय का शिलान्यास (University Foundation Stone) करने के बाद दोनों नेता एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि गृहमंत्री और मुख्यमंत्री के आगमन के आलोक में शिलान्यास और जनसभा की तैयारी पूरी कर ली गई हैं.

उन्होंने बताया कि सभा स्थल के पास ही तीन हेलीपैड बनाए गए हैं. इस बीच सहारनपुर के जिलाधिकारी अखिलेश सिंह (Akhilesh Singh, District Magistrate of Saharanpur) ने कहा कि शिलान्यास और जनसभा को लेकर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिए जनपद की समस्त शिक्षण संस्थाओं में अवकाश घोषित किया गया है.

यह भी पढ़ें- ममता बोलीं- अब यूपीए जैसा कुछ नहीं, राहुल के विदेश दौरे पर भी साधा निशाना

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. सिंह ने बताया कि 2000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, इसके अलावा ड्रोन कैमरों से भी निगाह रखी जाएगी.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Dec 2, 2021, 7:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details