नई दिल्ली :केंद्रीय गृह मंत्रीअमित शाह ( union home minister amit shah) 18 दिसंबर से महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह पुणे में केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) के नए भवन का उद्घाटन करेंगे और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कर्मियों से बातचीत करेंगे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. शाह अपनी यात्रा के दौरान पुणे में वैकुंठ मेहता राष्ट्रीय सहकारी प्रबंधन संस्थान के दीक्षांत समारोह और मुंबई में भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) के राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में भी शामिल होंगे.
अधिकारियों ने बताया कि 18 दिसंबर को गृह मंत्री अहमदनगर में शिरडी मंदिर जाएंगे. वह महानगर में आईसीएसआई समारोह में भाग लेने के अलावा लोनी में एक समारोह में विट्ठलराव विखे पाटिल साहित्य पुरस्कार प्रदान करेंगे.