दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जाएंगे लखनऊ, भाजपा और निषाद पार्टी की संयुक्त रैली को करेंगे संबोधित

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर बताया कि 'शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के प्रवास पर लखनऊ में रहूंगा. वहां भाजपा और निषाद पार्टी की संयुक्त रैली (Joint rally of BJP and Nishad Party ) को संबोधित करूंगा, जिसके पश्चात यूपी कोआपरेटिव बैंक की शाखाओं व भण्डारणों के लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लूंगा और सहकार भारती के 7वें राष्ट्रीय अधिवेशन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करूंगा.

amit shah
amit shah

By

Published : Dec 16, 2021, 8:03 PM IST

Updated : Dec 17, 2021, 6:59 AM IST

हैदराबाद :केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah ) आज (17 दिसंबर) लखनऊ दौरे पर रहेंगे. इस दौरान शाह निषाद पार्टी की संयुक्त रैली (Joint rally of BJP and Nishad Party ) को संबोधित करेंगे. शाह अपनी यात्रा के दौरान यूपी कोआपरेटिव बैंक की शाखाओं व भण्डारणों के लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे और सहकार भारती के 7वें राष्ट्रीय अधिवेशन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे. यह बात खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर दी. वहीं शाह 18 दिसंबर से महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर होंगे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah ) ने ट्वीट कर बताया कि 'कल उत्तर प्रदेश के प्रवास पर लखनऊ में रहूंगा. वहां भाजपा और निषाद पार्टी की संयुक्त रैली को संबोधित करूंगा, जिसके पश्चात यूपी कोआपरेटिव बैंक की शाखाओं व भण्डारणों के लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लूंगा और सहकार भारती के 7वें राष्ट्रीय अधिवेशन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करूंगा.

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भारतीय जनता पार्टी ने रैली और कार्यक्रमों का सिलसिला तेज कर दिया है. इस कड़ी में शुक्रवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री तथा भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष यहां लखनऊ के रमाबाई मैदान में भाजपा और सहयोगी दल निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) की साझा ' सरकार बनाओ अधिकार पाओ रैली' को संबोधित करेंगे.

भाजपा मुख्यालय से बृहस्पतिवार को जारी बयान के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को लखनऊ के रमाबाई रैली स्थल में दोपहर एक बजे रैली को संबोधित करेंगे.

रैली के बारे में जानकारी देते हुए पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि रैली को शाह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह उपमुख्यमंत्री द्वय केशव प्रसाद मौर्य तथा दिनेश शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे.

गौरतलब है कि भाजपा ने 2022 के विधानसभा चुनाव में साथ मिलकर चुनाव लड़ने के लिए निषाद पार्टी से गठबंधन किया है. निषाद पार्टी से भाजपा का 2019 के लोकसभा चुनाव से गठबंधन चल रहा है.

18-19 दिसंबर को महाराष्ट्र का दौरा

अमित शाह 18 दिसंबर से महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर होंगे. इस दौरान वह पुणे में केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) के नए भवन का उद्घाटन करेंगे और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कर्मियों से बातचीत करेंगे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. शाह अपनी यात्रा के दौरान पुणे में वैकुंठ मेहता राष्ट्रीय सहकारी प्रबंधन संस्थान के दीक्षांत समारोह और मुंबई में भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) के राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में भी शामिल होंगे.

अधिकारियों ने बताया कि 18 दिसंबर को गृह मंत्री अहमदनगर में शिरडी मंदिर जाएंगे. वह महानगर में आईसीएसआई समारोह में भाग लेने के अलावा लोनी में एक समारोह में विट्ठलराव विखे पाटिल साहित्य पुरस्कार प्रदान करेंगे.

शाह 19 दिसंबर को पुणे में सीएफएसएल के नए भवन का उद्घाटन करेंगे और एनडीआरएफ कर्मियों के साथ दोपहर का भोजन करेंगे. दोपहर में वह वैकुंठ मेहता राष्ट्रीय सहकारी प्रबंधन संस्थान के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे और पुणे नगर निगम में मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा का शिलान्यास करेंगे.

अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्री शाम को पुणे में भाजपा कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे, जिसके बाद वह प्रख्यात इतिहासकार बाबासाहेब पुरंदरे के आवास पर जाएंगे, जिनका पिछले महीने निधन हो गया था.

Last Updated : Dec 17, 2021, 6:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details