दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP: छिंदवाड़ा में गरजे अमित शाह, कमलनाथ ने मध्य प्रदेश को लूटा, जनहितैषी योजनाएं कराईं बंद - chhindwara latest news

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में विजय उद्घोष रैली को संबोधित करने पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ''कमलनाथ को छिंदवाड़ा जिले की जनता की सेवा करने का मौका मिला था, लेकिन उन्होंने सिर्फ लूट खसौट किया''. उन्होंने कहा कि ''कांग्रेस पार्टी आजादी के बाद से धारा-370 को लटकाती थी, भटकाती थी लेकिन हटाती नहीं थी. मोदी ने 5 अगस्त, 2019 को संसद में एक बिल लाकर धारा-370 को समाप्त कर दिया''.

amit shah targets kamalnath
छिंदवाड़ा में गरजे अमित शाह

By

Published : Mar 25, 2023, 6:19 PM IST

Updated : Mar 25, 2023, 7:11 PM IST

छिंदवाड़ा में गरजे अमित शाह

छिंदवाड़ा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज शनिवार को छिंदवाड़ा दौरे पर पहुंचे. पुलिस लाइन में आयोजित "महाविजय उद्घोष" कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि ''जल, जंगल और जमीन के लिए अंग्रेजों के खिलाफ थका देने वाली लड़ाई लड़ने वाले सभी जनजातीय क्रांतिकारियों को छिंदवाड़ा की धरती से नमन करता हूं. भारतीय जनता पार्टी ने सदैव जनजातीय समाज के सम्मान की चिंता की है. केवल भाजपा की सरकार ही है जिसने जनजातीय और पिछड़ा वर्ग के हितों की रक्षा की है. भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस मनाकर इस वर्ग का सम्मान वापस लौटाया है''. उन्होंने कहा कि ''आज छिंदवाड़ा की धरती से आश्वस्त करता हूं कि आगामी विधानसभा चुनाव 2023 और लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी महाविजय के साथ जीत का परमच लहराएगी''.

कमलनाथ ने जनता के साथ किया धोखा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि ''कमलनाथ ने कहा था कि सतपुड़ा में सरकारी शक्कर कारखाना खोलेंगे लेकिन आज तक कोई कारखाना नहीं खोला गया. हर्रई विकास खंड में माचिस का कारखाना खोलने का वादा किया था वह भी नहीं किया. पेंच थर्मल पावर बनाने की घोषणा हुई वह भी नहीं किया. छिंदवाड़ा जिले में पेंच परियोजना हो या फिर कोयला खदान, मन्धान डैम इसके अलावा और भी कई विकास कामों की कमलनाथ ने सिर्फ घोषणा की. जनता ने उन्हें भरपूर मौका दिया, लेकिन इन्होंने छिंदवाड़ा जिले का विकास नहीं किया और जनता के साथ धोखा किया. जबकि छिंदवाड़ा जिले में मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार ने विकास किया. इतना ही नहीं मोदी सरकार की योजनाओं से छिंदवाड़ा जिले में सबसे ज्यादा लोग लाभान्वित हुए हैं''.

छिंदवाड़ा में भाजपा को मिलेगा बहुमत:अमित शाह ने कहा कि आने वाले ''विधानसभा चुनाव में छिंदवाड़ा जिले की सभी सातों विधानसभा सीट और 2024 के लोकसभा चुनाव में हमें जीत दर्ज करना है''. उन्होंने कहा कि ''सरकार की योजनाओं से लगातार हर वर्ग का व्यक्ति लाभान्वित हो रहा है''.

Also Read: संबंधित इन खबरों पर डालें एक नजर

आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को किया याद:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छिंदवाड़ा जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बादल भोई सहित जिले के आदिवासी वरिष्ठ लोगों का नाम लेते हुए उनके बलिदान को याद किया. उन्होंने कहा कि ''अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए बादल भोई और छिंदवाड़ा क्षेत्र के सभी स्वतंत्र सेनानियों को में भी प्रणाम करता हूं''.

सिंचाई घोटाले में कमलनाथ ने किया था भ्रष्टाचार:सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि ''छिंदवाड़ा में अमित शाह का जिस दिन से दौरा बना है उसके बाद से कांग्रेस बौखला गई है''. उन्होंने पूछा कि छिंदवाड़ा जिले में सिंचाई के काम क्यों नहीं हुए हैं. कमलनाथ सरकार में बिना काम किए ठेकेदार को पेमेंट कर दिया गया था. इसके बाद उसकी जांच करने के लिए भाजपा ने काम रोका था, क्योंकि जनता का पैसा व्यर्थ नहीं बहाने देंगे. सीएम ने आगे कहा ''भाजपा सरकार जनकल्याण की योजनाओं को ठीक ढंग से लागू कर निरंतर प्रदेश का विकास कर रही है. हमने तय किया है कि 1 अप्रैल से मध्यप्रदेश की धरती पर सारे अहाते बंद कर दिए जाएंगे''.

Last Updated : Mar 25, 2023, 7:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details