छपरा:लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah Bihar Visit) मंगलवार को सिताब दियारा (Amit Shah Sitab Diara Visits In Bihar) आएंगे. अमित शाह के इस दौरे में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) में शामिल होंगे. शाह के दौरे के ठीक पहले सिताब दियारा में हलचलें बढ़ने लगी हैं. बिहार और यूपी के तमाम आलाधिकारी यहां पहुंच कर तैयारियों का जायजा लेते नजर आए.
पढ़ें- JP जयंती के बहाने बिहार में गरमायी सियासत, अमित शाह के कार्यक्रम से बढ़ी JDU की बेचैनी
सिताब दियारा आएंगे अमित शाह:गृहमंत्री के कार्यक्रम को निर्विघ्न पूरा करने के लिए नियुक्त पदाधिकारियों को टिप्स दिए गए. सिताब दियारा में आयोजित कार्यक्रम और विकास कार्यों को देखकर गांव के लोग बेहद उत्साहित हैं. इससे पहले आठ अक्टूबर को बिहार के सीएम नीतीश कुमार द्वारा पीपा पुल निर्माण की घोषणा से लोग गदगद हैं.
अमित शाह के आने से पहले बाढ़ ने दी दस्तक: वहीं अमित शाह के पहुंचने से पहले सिताब दियारा में तीसरी बार बाढ़ का पानी पहुंच गया. पिछले दो दिनों के भीतर सरयू नदी में आये उफान से गांव के लोग बेहद चिंतित हैं. लोगों को आशंका है कि नवनिर्मित बांध के बाहर उफनाई सरयू नदी का पानी अंदर प्रवेश कर गया तो रात भर में अमित शाह के लिए बने हेलीपैड को डुबो देगा. चूंकि इससे पहले आई बाढ़ में पानी उस स्थान पर भर गया था. दोनों नेताओं के स्वागत के लिए जगह-जगह तोरण द्वार बनाए गए हैं. सारण और बलिया के सभी वरीय आला अधिकारी सिताब दियारा में कैंप कर रहे हैं और तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.