दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Manipur Violence: अमित शाह का मणिपुर हिंसा पीड़ितों को ₹10-10 लाख देने का एलान - राज्यपाल अनुसुइया उइके

मणिपुर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वहां की जनता के लिए अहम फैसले लिये हैं. शाह ने पीड़ित परिवारों को 10-10 लाख रुपए देने का ऐलान किया है. शाह ने सोमवार को मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात की.

Manipur Violence
अमित शाह

By

Published : May 30, 2023, 7:14 AM IST

Updated : May 30, 2023, 11:21 AM IST

तेजपुर(असम):केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को हिंसाग्रस्त राज्य मणिपुर पहुंचे. शाह स्थिति का जायजा लेने के लिए पूर्वोत्तर राज्य के 4 दिवसीय दौरे पर हैं, क्योंकि मणिपुर में पिछले 26 दिनों से सांप्रदायिक हिंसा हो रही है. सोमवार को इंफाल पहुंचने पर शाह ने मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह, सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह, मुख्य सचिव, कैबिनेट अधिकारियों के साथ क्लोज डोर मीटिंग की और 4 अहम फैसले लिए. बैठक में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा भी मौजूद रहे.

राज्यपाल अनुसुइया उइके से मिले अमित शाह

पीड़ित परिवारों को ₹10 लाख आर्थिक सहायता:मीडिया के सामने फैसलों की जानकारी देते हुए मणिपुर के कैबिनेट मंत्री बसंत सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य में शांति बहाल करने के लिए किसी भी आतंकी गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने पर जोर दिया है. दूसरा फैसला- किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए कानून और व्यवस्था की स्थिति में सुधार के लिए किया जाना चाहिए. तीसरा निर्णय- राज्य में खाद्य सामग्री के साथ-साथ पेट्रोल और डीजल सहित आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुचारू रूप से बनाए रखने और हिंसा में जान गंवाने वालों के परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान करने का है.

राज्यपाल से की मुलाकात: बसंत सिंह ने बताया कि बैठक के दौरान निर्णय लिया गया है कि पीड़ित परिवारों को ₹10 लाख दिए जाएंगे, जिसमें ₹5 लाख केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जाएगा. इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को राज्य के अपने चार दिवसीय दौरे के दौरान मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात की. बैठक का उद्देश्य मणिपुर में स्थिति का आंकलन करना और वहां सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए आगे के कदमों की योजना बनाना है. एक जून तक मणिपुर प्रवास के दौरान गृह मंत्री कई दौर की सुरक्षा बैठकें करेंगे.

अमित शाह का यह दौरा मणिपुर पुलिस अधिकारी सहित पांच लोगों के मारे जाने, बीजेपी के एक विधायक के घर में तोड़फोड़ करने और मणिपुर राइफल्स और आईआरबी के शस्त्रागार से भीड़ द्वारा कथित तौर पर 1,000 से अधिक हथियार और गोला-बारूद लूटे जाने को लेकर निर्धारित किया गया था. राज्य के अपने चार दिवसीय लंबे दौरे के पहले दिन शाह ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला और खुफिया ब्यूरो के प्रमुख तपन डेका सहित अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में एक बैठक की.

200 घरों में लगाई आग
सुरक्षा बलों के मुताबिक पश्चिमी इंफाल कदंगबंद और सिंगडा इलाकों में संदिग्ध कुकी आतंकवादियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है. मणिपुर की तलहटी में नागरिकों पर हमला करने के अलावा उग्रवादियों ने शनिवार देर रात काकचिंग जिले के सुगनू के पास तीन गांवों में 200 से अधिक घरों में आग लगा दी.

राज्य में इंटरनेट सेवाएं बंद
मणिपुर में इंटरनेट सेवाएं फिलहाल पूरी तरह बंद हैं. मणिपुर के 38 जिलों में अतिरिक्त सुरक्षा दल पहले ही तैनात किए जा चुके हैं, जबकि सेना ने पिछले दो दिनों में 21 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं. साथ मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के मुताबकि सुरक्षाबलों ने अब तक 40 आतंकियों को मार गिराया है. आपको बता दें कि राज्य में बीती 3 मई से हिंसा चल रही है.

ये भी पढ़ें-

Manipur News: अमित शाह के दौरे से पहले मणिपुर में हथियारबंद तीन उपद्रवी गिरफ्तार

Manipur violence: जानिए क्या है मणिपुर हिंसा की मुख्य वजह

Manipur Violence: मणिपुर में सेना ने गांव की घेराबंदी कर बरामद किए हथियार, सेना प्रमुख का दौरा आज

Manipur Violence: 'कैंपस के आसपास बम-गोलियां चल रही थी'.. मणिपुर हिंसा में फंसे स्टूडेंट्स लौटे पटना

मणिपुर में हिंसा के बाद राज्य के विभिन्न हिस्सों में राहत शिविर खोले गए. मणिपुर हिंसा में 75 लोग मारे गए है और कई अन्य घायल हुए है, जबकि हजारों लोग विस्थापित हुए है. मुख्यमंत्री ने अपने बयान में संवाददाताओं से कहा कि झड़पों में कुल 60 लोग मारे गए है. जबकि बाकी पर बाद के आतंकवादियों ने हमला किया है और 231 अन्य घायल हुए है. सेना, असम राइफल्स और सुरक्षा बलों ने हिंसा प्रभावित इलाकों से 35 हजार से अधिक लोगों को बचाया है और उन्हें शरण दी है.

(एजेंसी)

Last Updated : May 30, 2023, 11:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details