रायपुर: मिशन 2023 को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के रण की रणनीति बनाने में जुट गए हैं. बीते दो महीने के अंदर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तीसरी बार छत्तीसगढ़ का रुख किया है. अमित शाह को चुनावी रणनीति का चाणक्य माना जाता है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव दोनों में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए महज तीन महीने का वक्त है. तो साल 2024 के मई तक लोकसभा चुनाव होने हैं. बीजेपी छत्तीसगढ़ में सत्ता में वापसी का लक्ष्य लेकर चल रही है. यही वजह है कि अमित शाह और बीजेपी का छत्तीसगढ़ के प्रति फोकस बढ़ गया है.
बीजेपी के सर्वे रिपोर्ट पर शाह का मंथन: बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पहुंचने पर अमित शाह का पूर्व सीएम रमन सिंह ने स्वागत किया. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक रायपुर में बीजेपी की मीटिंग में अमित शाह छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा सीटों के सर्वे रिपोर्ट की समीक्षा कर रहे हैं. इस मीटिंग में पार्टी के नेताओं को दिए गए टास्क पर अमित शाह रिपोर्ट ले रहे हैं.उसके बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से शाह का चर्चा का दौर होगा. इसके अलावा इस मीटिंग में सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़ाने पर भी मुहर लग सकती है.