दुर्ग: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के दौरे पर पहुंच रहे हैं. शाह यहां पंडित रविशंकर स्टेडियम में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की हुई हैं. दुर्ग रेंज के आईजी आनंद छाबड़ा ने खुद मोर्चा संभाले हुए हैं. रविशंकर स्टेडियम में चप्पे चप्पे पर पुलिस जवानों को तैनात किया गया है. दुर्ग रेंज के सातों जिलों के एसपी भी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
अमित शाह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम: गुरुवार दोपहर 1 बजकर 35 मिनट पर अमित शाह जयंती स्टेडियम हैलीपेड भिलाई पहुंचेंगे. यहां सबसे पहले वे पंडवानी गायिका और पद्मश्री उषा बारले के घर पहुंचेंगे और उनसे मुलाकात करेंगे. अमित शाह 20 मिनट उषा बारले के निवास में रुकेंगे. इसके बाद दोपहर 2 बजकर 10 मिनट पर सड़क मार्ग से पंडित रविशंकर स्टेडियम दुर्ग पहुंचेंगे. यहां वे विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. गृहमंत्री दोपहर 3 बजे सड़क मार्ग से रविशंकर स्टेडियम से जयंती स्टेडियम भिलाई हैलीपैड के लिए रवाना हो जाएंगे.
दुर्ग में शाह की विशाल जनसभा: पंडित रविशंकर स्टेडियम में विशाल जनसभा के बैठने के लिए एक बड़ा डोम शेड बनाया गया है. जिसमें करीब 50 हजार लोग एक साथ बैठ सकेंगे. इस जनसभा में शाह केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा के बड़े नेता पिछले कई दिनों से कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हुए हैं. अमित शाह भाजपा के सातों मोर्चाओं के कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे.