जम्मू :केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah CRPF raising day) शनिवार को जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम में आयोजित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 83वें स्थापना दिवस परेड (CRPF 83rd raising day program) में शामिल हुए और परेड की सलामी ली. बता दें, पहली बार सीआरपीएफ की स्थापना दिवस परेड संगठन के मुख्यालय के बाहर आयोजित की गई.
इस अवसर पर अपने संबोधन में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह वह भूमि (जम्मू) थी जहां श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित प्रेम नाथ डोगरा ने देश के बाकी हिस्सों के साथ जम्मू-कश्मीर के पूर्ण एकीकरण के लिए लड़ाई लड़ी थी. उन्होंने कहा, हमारे नेता, श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने यह सुनिश्चित करने के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया कि देश में केवल 'एक प्रधान, एक निशान, एक विधान' (एक प्रधान मंत्री, एक ध्वज और एक संविधान) है.
अनुच्छेद 370 के तहत, जम्मू-कश्मीर के निर्वाचित सरकार के प्रमुख को 'वजीर-ए-आजम' (प्रधानमंत्री) कहा जाता था, राज्य का अपना झंडा और एक अलग संविधान था. शाह ने अपने भाषण की शुरूआत माता वैष्णो देवी को नमन करके और देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए की. उन्होंने सीआरपीएफ के उन जवानों की सेवाओं की सराहना की जिन्होंने देश में शांति और एकता के लिए लड़कर पुरस्कार अर्जित किए हैं.
उन्होंने कहा कि 2014 के बाद से नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद, जम्मू-कश्मीर में बहुत कुछ हुआ है. लोकतंत्र को जमीनी स्तर पर लाया गया है. यहां के हर गांव ने पंच और सरपंच चुने हैं जिन्हें गांव स्तर पर विकास के लिए काम करने का अधिकार दिया गया है. शाह ने कहा, अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद, महिलाओं और आदिवासियों जैसे कमजोर वर्गो को उनका सही स्थान सुनिश्चित किया गया है. 33,000 करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य जमीन पर बनाया गया है और इसके लिए मैं उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को बधाई देता हूं. जम्मू-कश्मीर ने सड़क विस्तार के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं चाहे ये राजमार्ग हों, गांवों में बड़ी या छोटी सड़कें हों. सात नए मेडिकल कॉलेज, 2 एम्स स्थापित किए गए हैं.