पटना एयरपोर्ट पर अमित शाह का स्वागत. पटना:आज से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बिहार दौरा शुरू हो गया है. पटना एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने के लिए बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा. अमित शाह आज पटना में रात्रि विश्राम करेंगे और उसके बाद रविवार को नवादा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकलेंगे. कानून-व्यवस्था को लेकर पहले ही उनका सासाराम दौरा रद्द हो चुका है.
ये भी पढ़ें: Sasaram Violence: अमित शाह का सासाराम दौरा रद्द, बोले सम्राट चौधरी- 'सरकार 144 लगाएगी तो कार्यक्रम कैसे होगा'
दो दिवसीय बिहार दौरे पर अमित शाह:अमित शाह 34 दिन बाद एक बार फिर बिहार दौरे पर आए हैं. इससे पहले वह 25 फरवरी को भी बिहार आए थे. उस समय उन्होंने पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकिनगर में रैली को संबोधित किया था. शनिवार को पटना में रात्रि विश्राम के दौरान वह बिहार बीजेपी के दिग्गज नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे. जहां आने वाले लोकसभा चुनाव की रणनीति पर विचार विमर्श भी करेंगे. होटल मौर्या अमित शाह पहुंच चुके हैं.
मौर्या होटल में अमित शाह. रविवार को नवादा दौरे पर जाएंगे:रविवार को नवादा के हिसुआ इंटर स्कूल मैदान में भारतीय जनता पार्टी की ओर से जनसभा का आयोजन किया जा रहा है. जहां 'बीजेपी के चाणक्य' यानी अमित शाह भीड़ को संबोधित करेंगे. इसके लिए बड़ा मंच और पंडाल बनकर तैयार है. रैली के बाद शाह पार्टी नेताओं के साथ बैठक भी करने वाले हैं. इसे बिहार में बीजेपी की ओर से लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों की शुरुआत के तौर पर भी देखा जा रहा है.
अमित शाह का सासाराम दौरा रद्द:उधर, रामनवमी पर हिंसा के बाद अमित शाह का सासाराम दौरा रद्द हो गया है. प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से गृहमंत्री के सासाराम में आयोजित कार्यक्रम को फिलहाल रद्द कर दिया गया है. आपको बताएं कि सम्राट अशोक की जयंती पर वहां बीजेपी की ओर से कार्यक्रम का आयोजन होने वाला था. रविवार को अमित शाह उसमें शामिल होते लेकिन अब वह पटना से सीधे नवादा निकल जाएंगे.