दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Amit Shah Bihar Visit: बोले अमित शाह- 'चारा चोरी करने वालों के राज में किसान का भला कैसे होगा?'

Bihar Politics अमित शाह एक दिवसीय दौरे पर बिहार में है. पश्चिम चंपारण से वह पटना पहुंचे हैं. इस दौरान वह स्वामी सहजानंद सरस्वती जयंती समारोह में भी शिरकत किए. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Amit Shah Bihar Visit
Amit Shah Bihar Visit

By

Published : Feb 25, 2023, 10:21 PM IST

अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री

पटना :भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से पटना के बापू सभागार में स्वामी सहजानंद सरस्वती का जयंती समारोह मनाया जा रहा है. इस मौके पर स्वामी सहजानंद सरस्वती जयंती समारोह सह किसान एवं मजदूर समागम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर देश के गृह मंत्री अमित शाह कार्यक्रम में पहुंचे. मंच पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, राज्यसभा सांसद सुशील मोदी, विवेक ठाकुर, सांसद राजीव प्रताप रूडी, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल समेत दर्जनों नेता मंच पर बैठे दिखे.



ये भी पढ़ें- Amit Shah in Bihar : 'तेजस्वी यादव को CM बनाने की डेट तो बताइए', लौरिया में नीतीश पर जमकर बरसे अमित शाह


PM की चाहत में नीतीश ने लालू-सोनिया से मिलाया हाथ : अमित शाह ने इस दौरान कहा कि बिहार स्वामी सहजानंद सरस्वती की कर्मभूमि रही. हमें उनका अनुशरण करना चाहिए. इस दौरान शाह का ज्यादातर हमला नीतीश कुमार और लालू यादव पर ही रहा. केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि बिहार के अंदर पानी है, भूमि है, मेहनतकश किसान हैं. बिहार में अच्छे ढंग से व्यवस्था किया जाए तो पूरे भारत में सबसे ज्यादा दूध उत्पादन करने वाला राज्य बिहार हो सकता है. पर सच्चाई है कि पशुओं का चारा चोरी करने वालों के साथ प्रदेश का मुख्यमंत्री बैठ गया है, ऐसे में किसानों का भला नहीं हो सकता.

नीतीश कुमार लालू यादव को भी धोखा देंगे- शाह : आज नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में जंगलराज बन गया है. ऐसे में नीतीश कुमार के खिलाफ जंगलराज की लड़ाई लड़नी है, लालू और नीतीश की जोड़ी को बिहार से उखाड़ फेंकना है. नीतीश कुमार ने घोषित कर दिया है कि वह लालू जी के बेटे को मुख्यमंत्री बनाएंगे तो नीतीश कुमार बताएं कि कब बनाएंगे, तिथि घोषित करें. लेकिन नीतीश कुमार लालू यादव को भी धोखा देंगे.

कृषि के क्षेत्र में केन्द्र ने किया बेहतरीन काम : अमित शाह ने कहा कि एक जमाना था जब बजट आता था तब इस बात की चर्चा होती थी कि टैक्स में कितना छूट मिला. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्रीय बजट में बिंदु में किसान को लाने का काम किया है. 2014 में कृषि का बजट 25 हजार करोड़ था. इस बार 125000 करोड़ रुपया कृषि के लिए है. हर किसान को साल में ₹6000 डीबीटी के माध्यम से दिया जा रहा है. कृषि के क्षेत्र में स्टार्टअप की व्यवस्था की है. बारिश के आधार पर खेती करने वाले किसानों के लिए श्री अन्य मोटे अनाज की योजना शुरू की है.

'चारा चोरी करने का मौका नहीं मिलेगा' :शाह का कहना था कि अब बाजरा मक्का जैसे मोटा आनाज देश और दुनिया के बाजार में जाएंगे. इससे किसानों की बड़ी आमदनी होने वाली है. सहकारिता के माध्यम से केंद्र सरकार 200000 पंचायतों में डेयरु बनाने का संकल्प लिया है. देरी के लिए सबसे अच्छी संभावना पूरे देश में बिहार में है. अब लालू यादव को चारा चोरी करने का भारतीय जनता पार्टी की सरकार मौका नहीं देगी. 2014 से 2019 तक 800000 करोड़ रुपए का धान और गेहूं खरीदने का काम किसानों से केंद्र सरकार ने किया है.

'बिहार में यूरिया की हो रही कालाबाजारी':अमित शाह यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा किदेशभर में धान और गेहूं की खेती एमएसपी पर होती है लेकिन बिहार में नहीं होती क्योंकि यह सरकार को किसानों की चिंता नहीं है. एमएसपी पर धान और गेहूं खरीदने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बजट को 3 गुना किया गया. लालू जी के बेटे शिकायत करते हैं यूरिया कम आ रही है लेकिन डेढ़ गुना यूरिया भेजा गया है. आज के समय में यूरिया की प्रदेश में कालाबाजारी हो रही है. इस वजह से किसानों को यूरिया नहीं मिल रहा है. सोशल हेल्थ कार्ड और राष्ट्रीय सुरक्षा मिशन और प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के माध्यम से किसानों के लिए सरकार कार्य कर रही है.

आज बिहार में जनता से अपील करने आए हैं कि एक बार डबल इंजन की सरकार बना लेना, ऊपर नरेंद्र मोदी हैं, नीचे भारतीय जनता पार्टी की सरकार बना दें. बिहार पुलिस की विकास की राह से जोड़ देंगे. नीतीश कुमार ने एक बार फिर धोखा दे दिया है. इसलिए नीतीश कुमार के लिए भारतीय जनता पार्टी के सभी दरवाजे बंद हो गए हैं और उन्हें दोबारा नहीं लेंगे. नीतीश कुमार जैसा झूठ बोलकर दलबदल करने वाला नेता आज तक अपने जीवन काल में उन्होंने नहीं देखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details